
वायरल न्यूज, viral video riderless bike । टार्जन द वंडर में कार की मदद से बदला लेने की कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी। इसमें मरने के बाद अजय देवगन का किरदार अपने कातिलों को चुनचुनकर मारता है । वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रात के वक्त सड़क पर एक बाइक बिना किसी राइडर के सड़क पर सधे अंदाज में दौड़ती नजर आ रही है। बाइक पर लाइटे चालू हैं। वहीं वो एक समान स्पीड में आग बढ़ रही है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सड़क पर दौड़ी बिना सवार के बाइक
कई बार ऐसा मौका आता है जब सेल्फ स्टार्ट वाली गाड़ी अचानक से बिना किसी के हरकत किए आगे बढ़ जाती हैं। लेकिन एक मोटर साइकिल जिसकी ड्राइविंग सीट पर कोई ना हो, रात का अंधकार हो, इसके बाद भी यदि वो सधे हुए अंदाज में आगे बढ़े तो सरप्राइज हुए बिना नहीं रह सकते ।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी शाबाशी
vikram_bheel_6367 के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो लाखों लोगों ने देखा है। इसे 41 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। नेटीजन्स ने इस वीडियो पर बड़ा ही अचरच जताया है। वहीं कुछ खोजी किस्म के लोगों ने इसमें बाइक सवार को तलाश भी लिया है। वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने ही इसपर कैप्शन दिया है- अब बाहर आ जाओ कोई फायदा नहीं छुपने का...मैंने भी देखा आपको....एक दूसरे ने लिखा- भाई सबको पता है वो छिपाकर चला रहा है, पर हरकोई नहीं चला सकता है। एक यूजर ने पोल खोलते हुए लिखा- भाई सिर थोड़ा सा ऊपर हो गया,वरना तुम सब कॉमेन्ट करने वालों को भनक भी ना लगती कि बाइक कौन चला रहा है।
ऐसी खुली पोल
दरअसल बाइक चलाते समय उसके हैंडल सेंटर कवर के ऊपर किसी का हल्का सा सिर दिखाई दे रहा है। इसके बाद ही यूजर्स ने पकड़ लिया कि बाइक को छिपाकर चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
Clinic में घुसकर Doctor की पिटाई, महिला ने किए हाथ साफ, हैरान कर देगा मामला
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News