अंग्रेजी का इतना मजेदार ट्रांसलेशन, Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!

Published : Aug 29, 2024, 10:05 AM ISTUpdated : Aug 29, 2024, 12:46 PM IST
viral funny video

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने अनोखे अंदाज में अंग्रेजी बोलकर लोगों को हंसा रहा है। वह अंग्रेजी के वाक्यों का हिंदी में मजेदार अनुवाद करता है और लोगों से पूछता है कि क्या इसमें कोई गलती है।

वायरल न्यूज, Viral Video : सोशल मीडिया पर फनी जोक्स खूब पसंद किए जाते हैं। ये अब हंसने हंसाने का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है। इस समय एक क्लिप जमकर वायरल हो रही है। जिसमें एक शख्स अपनी अंग्रेजी का बखान कर रहा है। जिस तर्क के साथ इंग्लिश की सेंटेस फिर हिंदी में उनका ट्रांसलेशन करता है वो बेहद अनोखा और फनी है। इस पर वो लोगों से सवाल भी करता है कि मैं ने तो केवल अनुवाद किया है, इसमें कोई गलती हो तो बताओ।

शख्स ने किया रियलिस्टिक ट्रांसलेशन
इंटरनेट पर जोक्स को क्रिएट करने की पावर आ गई है, अब लोग चुटकुले सुनाते नहीं हैं, बल्कि उन्हें परफॉर्म भी करते हैं। इस तरह की क्रिएटविटी को लोग पसंद भी करते हैं। अब इस युवक को ही देखिए, इसने पहले से ही खुद को शराबी वाले अमिताभ बच्चन का स्टाइल बना रखी है। अब ये कहता है, कुछ लोग कहते हैं मुझे इंग्लिश नहीं आती है...no english come to me....मतलब मुझे इंग्लिश नहीं आती....। ये मैं क्या बोल रहा हूं...इंग्लिश ही तो बोल रहा हूं । plese my friend...dont fly my joke.......मतलब कि मेरा मजाक मत उड़ाओ ।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजोदार कॉमेन्ट

@comedibanda एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा - ये श्योर पाकिस्तान का कोई टीचर है। दूसरे ने कॉमेन्ट किया- आज तो इंग्लिश ने सुसाइड कर लिया होगा। एक यूजर ने कहा कि उसकी रिस्पेक्ट कीजिए, जब वो कह रहा हा कि मजाक मत उड़ायो तो भाइयो उसका मजाक मत बनाओ। वहीं एक अन्य ने लिखा- मुझे वो जगह तलाशनी है जहां से ये लोग आते है। पता नहीं कौन सा देश है । इस बहाने नई दुनिय़ा की खोज भी हो जाएगी।
 



ये भी पढ़ें - 

Clinic में घुसकर Doctor की पिटाई, महिला ने किए हाथ साफ, हैरान कर देगा मामला

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

Rapido Viral Video: रात 10 बजे गूगल मैप्स फेल, डर में फंसी टूरिस्ट, भरोसे की सवारी बनी रैपिडो राइडर
नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL