Viral Video : साड़ी, स्नीकर्स में Professor का धांसू Dance, रैपर बादशाह हुए फिदा

केरल के एर्नाकुलम स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज की assistant professor अरुणिमा देवाशीष ने साड़ी और स्नीकर्स पहनकर "काला चश्मा" पर एनर्जेटिक डांस किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वायरल न्यूज, kerala professor viral dance kala chashma । केरल के एर्नाकुलम में सेंट टेरेसा कॉलेज में एक assistant professor के डांस परफॉरमेंस ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। एक कैंपस इवेट के दौरान एक छात्र द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को इंस्टाग्राम पर लगभग 10 मिलियन बार देखा गया है। यहां तक ​​कि रैपर बादशाह ने भी इसे नोटिस किया है। उन्होंने इस वायरल क्लिप पर रिएक्ट किया है। स्नीकर्स के साथ साड़ी पहने अरुणिमा देवाशीष ने पॉप्युलर ट्रैक "काला चश्मा" पर बहुत ही एनर्जेटिंक डांस परफॉरमेंस दी है। इस इवेंट में कई साथी प्रोफेसर और छात्राओं ने भी अपने डांस का हुनर दिखाया ।

असिस्टेंट  प्रोफेसर के एनर्जेटिक डांस ने उड़ाया गर्दा

Latest Videos

स्टेज के नीचे मौजूद छात्रों ने अपनी टीचर का तालियां बजाते हुए एनकरेज किया। teresianvibe इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कैप्शन दिया गया- We got some coolest teacher’s । दरअसल कॉलेज में एक इवेंट का आयोजन किया गया था। ज्यादातर मामलों में टीचर और प्रोफेसर डांसिंग इवेंट में दर्शक की मुद्रा में ही होते हैं, लेकिन यदि टीचर जोश में आ जाएं तो फिर सीन कुछ इस वीडियो की तरह हो जाता है। मेडम की डांस पर नेटीजन्स ने खूब कॉमेन्ट किए हैं।

 

 

 

नेटीजन्स ने किए शानदार कॉमेन्ट

एक यूजर ने लिखा, "एजुकेशन सिस्टम में हमें इसी की ज्यादा जरूरत है! ऐसे शिक्षक जो हर लेवल पर छात्रों से जुड़ सकें।" एक अन्य ने कहा, "बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने साड़ी और स्नीकर्स के साथ कितना बेहतरीन डांस किया । एक तीसरे ने लिखा, "ऐसे टीचर स्कूली, कॉलेज लाइफ को बेहतरीन बना देते हैं, इनकी वजह से ही एकडमिक डे याद रह जाते हैं।

ये भी पढ़ें- 

घरों की छतों पर आराम फरमा रहे मगरमच्छ, गुजरात बाढ़ में सब तबाह, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts