Highway पर Bike Style में चला रहा था कार, बड़ा हादसा, देखें Viral Video

Published : Aug 30, 2024, 10:13 AM ISTUpdated : Aug 30, 2024, 10:40 AM IST
high speed car

सार

हाईवे पर तेज रफ्तार कार चलाने के कारण हुए हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, कार सवार घायल की मदद करने की बजाय कार लेकर यहां से फरार हो गया। 

वायरल न्यूज, high speed car in bike style highway accident viral video । हाइवे पर हाइ स्पीड से वाहन चलाना अब कोई नई बात नहीं है। इस वजह से एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट के मामले बढ़े हैं। लेकिन एक व्यस्त सड़क पर बाइक स्टाइल में कार चला रहे शख्स ने बड़े हादसे को अंजाम दिया, इसके बाद वो रुका नहीं। कार में बैठे दूसरे पैसेंजर उसे कार धीमी चलाने और घायल को इलाज दिलाने की गुहार लगाते रहे लेकिन उसपर इसका कोई असर नहीं हुआ । ये पूरी घटना पीछे बैठा एक शख्स रिकॉर्ड कर रहा था। जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है। एक जर्नलिस्ट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कार ड्राइवर के नाम का भी खुलासा किया है।

बाइक सवार को टक्कर मारकर रफूचक्कर हुआ कार सवार

 “गिर गया, कोई बात नहीं। रोज़ का यही काम है मैडम.... ये कहना है उस ड्राइवर का जो 143 किमी / प्रति घंटा की स्पीड से कार चला रहा था। @DeepikaBhardwaj के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है रजत दलाल ( दीपिका भारद्वाज ने की आरोपी की पहचान ) एकदम रफ स्टाइल में कार चला रहा है। वो एकदम बाइक स्टाइल में जिग जैग तरीके से कार को आगे बढ़ा कर रहा है। इस दौरान कार में फ्रंट सीट पर एक महिला पैसेंजर बैठी हुई है। पीछे भी पैसेंजर बैठे हुए हैं जो इस रफ ड्राइविंग का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। इस बीच कार एक बाइक राइडर को टक्कर को मार देती है। पैसेंजर तत्काल बोलते हैं वो गिर गया...इस पर आरोपी कहता है, गिर गया कोई बात नहीं....यहां तो रोज का काम है मैडम......यात्री उससे कार बैक करके घायल को मदद देने की बात भी कहते हैं लेकिन ये शख्स किसी की नहीं सुनता और उसी ऱफ्तार से कार को आगे ले जाता है।



ये भी पढ़ें-

AI ने नूडल्स के साथ इतना शानदार एक्सपेरिमेंट, वीडियो देख बोले लोग- गजब
 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो