हवाई जहाज के अंदर धुंआ उड़ाती लड़किया-जमकर हुई पार्टी, वीडियो वायरल होने पर लिया गया बड़ा एक्शन

Published : Jan 07, 2022, 05:18 PM IST
हवाई जहाज के अंदर धुंआ उड़ाती लड़किया-जमकर हुई पार्टी, वीडियो वायरल होने पर लिया गया बड़ा एक्शन

सार

घटना के बाद सनविंग एयरलाइंस ने 5 जनवरी के लिए पहले से तय उड़ान को रद्द कर दिया। यानी अब ये ग्रुप वापस नहीं आ पाएगा।   

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ क्यूबेक इन्फ्लुएंसर हवाई जहाज के अंदर पार्टी कर रहे हैं। दुनिया भर में बढ़ते कोविड -19 मामलों के बीच ये वीडियो सामने आया है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी ट्रिप का आयोजन जेम्स अवद ने किया था, जो 111 प्राइवेट क्लब के संस्थापक हैं। उन्होंने खुद इस ग्रुप के साथ 30 दिसंबर को चार्टर्ड सनविंग फ्लाइट से मेक्सिको के लिए उड़ान भरी। वायरल वीडियो में लोगों के ग्रुप को हवाई जहाज के अंदर बिना मास्क के पार्टी करते देखा जा सकता है। वे जहाज पर नाचते और धुंआ उड़ाते हुए दिख रहे हैं। यह फ्लाइट नए साल की पूर्व संध्या पर मेक्सिको जा रही थी।

वायरल वीडियो यहां देखें:

मंगलवार को एक प्रेस नोट में कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अलघाबरा ने कहा कि इस घटना की तुरंत जांच शुरू की जाएगी। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने भी गैर-जिम्मेदाराना घटना की निंदा की और इसे उन कनाडाई लोगों के चेहरे पर थप्पड़ कहा, जिन्होंने महामारी की शुरुआत के बाद से नियमों का पालन किया है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि लोगों ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्रिसमस के समय अपने पारिवारिक समारोहों को सीमित किया। मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया। 

घटना के बाद सनविंग एयरलाइंस ने 5 जनवरी के लिए पहले से तय इस ग्रुप की वापसी की उड़ान को रद्द कर दिया। एयर ट्रांजैट और एयर कनाडा जैसी अन्य एयरलाइनों ने भी उन्हें घर वापस जाने से मना कर दिया। नेटिजन्स ने भी इस जश्न की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, मैं बेहद खुश हूं कि सभी 3 एयरलाइंस कैनकन से उन गैर जिम्मेदार युवाओं को घर नहीं ले जाएंगी। अब वे वहां फंसे हुए हैं।    

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video