पाकिस्तान: बोतल पर ऐसा क्या लिखा दिखा, जिससे भड़के शख्स ने कहा- पूरे ट्रक को आग लगा दूंगा

व्यक्ति ने जोर देकर कहा कि अगर कंपनी ने बोतलों से क्यूआर कोड हटाने से इनकार किया तो वह पेप्सी ट्रक को जला देगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 11:07 AM IST

नई दिल्ली. बोतल पर क्यूआर कोड को लेकर कराची की सड़कों पर हंगामा करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पॉडकास्टर इमरान नोशाद खान ने ट्विटर पर एक छोटी क्लिप पोस्ट की, जिसमें उस व्यक्ति ने कहा कि उसने पेप्सी ब्रांड की बोतल के क्यूआर कोड पर पैगंबर मुहम्मद का नाम लिखा हुआ है। 

बोतल पर पैगंबर मुहम्मद का नाम दिखा?
व्यक्ति ने अपनी पहचान मुल्ला के रूप में बताई। 7अप बोतल के क्यूआर कोड को लेकर सड़क पर पेप्सी ट्रक के ड्राइवर के साथ लड़ते हुए उसने गुस्सा जाहिर किया। जब लोगों ने उससे पूछा कि क्या हुआ, तब उसने बताया कि  भाईजान। ये देखें। इसमे मुहम्मद का नाम लिखा हुआ है। कोड दिखाते हुए उसने कहा, यह क्यूआर कोड है। मैं इन्हें ये कह रहा हूं की कंपनी वालों को इसे हटा देना चाहिए। ये मार्क हटा दे। मेहरबानी होगी। नहीं तो बहुत बड़ी जंग होगी। हम आग लगा देंगे इस गाड़ी को।

पेप्सी ट्रक को जलाने की धमकी दी
व्यक्ति ने जोर देकर कहा कि अगर कंपनी ने बोतलों से क्यूआर कोड हटाने से इनकार किया तो वह पेप्सी ट्रक को जला देगा। इमरान नोशाद खान ने घटना के बारे में अधिक जानकारी शेयर की। इमरान नोशाद खान ने कहा, जागरूकता की कमी है। मैंने इस आशिक ए रसूल को देखा। यूनिवर्सिटी रोड पर इस बेचारे ट्रक ड्राइवर को वह धमका रहा था। ट्रक को जलाने की धमकी दे रहा था। ट्रक एक प्रसिद्ध ब्रांड का है। मैंने उसे समझाने की कोशिश की कि यह एक क्यूआर कोड है लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह एक भीड़ है और वह आदमी बहुत गुस्से में था। वे कुछ भी कर सकते थे। मुश्किल से मैंने ड्राइवर को बैठाया और उसे सुरक्षित वहां से निकलने के लिए कहा। 

इमरान ने यह भी कहा, धार्मिक कट्टरपंथियों की भीड़ से ट्रक ड्राइवर की जान बचाने के लिए लोग धन्यवाद दे रहे हैं। मैं इसका श्रेय नहीं लेना चाहता क्योंकि किसी भी इंसान को दूसरे इंसान को मारने का अधिकार नहीं है। इस ट्रक ड्राइवर को जीने का पूरा अधिकार है। उन्होंने आगे कहा, आज मुझे कंपनी की ओर से धन्यवाद का मैसेज मिला है। उनके एक अधिकारी ने कहा, हम मौजूदा स्टॉक को खत्म करने या क्यूआर कोड को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो ट्विटर पर अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

Share this article
click me!