
ट्रेंडिंग डेस्क : इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान गाजा पट्टी (Gaza Strip) एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यह इजराइल और भूमध्यसाग के बीच बसा एक पट्टी की तरह पतला इलाका है। यह फिलिस्तीन का हिस्सा माना जाता है लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब इस पर इजरायल का कब्जा और नियंत्रण था। उससे पहले इस पर मिस्त्र का नियंत्रण भी रहा है। आइए जानते हैं आखिर गाजा पट्टी (Gaza Patti) कहां आता है और यह आजाद क्यों नहीं है?
गाजा पट्टी पर कब-कब किसका कब्जा
गाजा पट्टी पर 1948 से लेकर 1967 तक मिस्र का कब्जा रहा था। इसके बाद 1967 में 6 दिनों तक चले भीषण युद्ध में इजरायल ने अरब देशों को हराकर मिस्र से इस इलाके का कंट्रोल छीन लिया। उसके बाद से ही भले ही यह इलाका इजराइल के कंट्रोल वाला कहा जाता है लेकिन हकीकत यह है कि यहां हमास (Hamas) का शासन चलता है। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि गाजा पट्टी 1918 से 1948 तक ब्रिटेन का हिस्सा रहा था। उससे भी पहले ओटोमन साम्राज्य का पार्ट यह इलाका हुआ करता था। साल 1993 में ओस्लो समझौते के जरिए गाजा में फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सीमित स्वशासन दे दिया गया।
गाजा किस देश का हिस्सा है
संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के अलावा दुनिया की अधिकांश देश गाजा पट्टी को इजरायल का हिस्सा मानती हैं। इसे फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा स्वशासित इलाका माना जाता है, लेकिन इजराइल प्रत्यक्ष तौर पर गाजा पट्टी में बाहरी नियंत्रण और गाजा के भीतर अप्रत्यक्ष नियंत्रण रखता है। इजरायल इस इलाके के हवाई और समुद्री क्षेत्र के अलावा 7 भूमि क्रॉसिंग में 6 पर नियंत्रण रखता है। इजराइली सेना गाजा में जब चाहे तब जा सकती है। गाजा के भीतर इजराइल नो-गो बफर जोन बनाए हुए है।
गाजा पट्टी में बिजली-पानी कौन देता है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में बिजली,पानी, दूरसंचार और दूसरी सुविधाएं पूरी तरह इजरायल पर निर्भर करती है। यहां खाने-पीने की बहुत सी चीजें भी इजराइल से ही आती हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि गाजा को बहुत सी चीजों के लिए इजरायल की अनुमति लेनी पड़ती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि शायद ऐसा इजरायल इसलिए भी करता है ताकि गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा स्वशासित होने के बाद भी उसका नियंत्रण बना रहे।
इजराइल और गाजा पट्टी के बीच संघर्ष क्यों
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि गाजा पट्टी के लोगों का आरोप है कि इजरायल उन्हें बिना वजह से परेशान करता है और उनके इलाके में नियंत्रण के नाम पर दमन करने के साथ लोगों को मारता है। यही कारण है कि गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास और इजरायल के बीच तनाव है. एक वजह अक्सा मस्जिद को लेकर भी है, जिस पर अरब और गाजा के लोग अपना नियंत्रण रखना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें
गाजा पट्टी को क्यों कहा जाता है 'धरती का नर्क', जानें वहां ऐसा क्या है
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News