'मेरी बीवी-बच्चों को छोड़ दो, बदले में मुझे बंधक बना लो...'हमास के आगे गिड़गिड़ाता इजराइली शख्स

हमास के हमले में अब तक 700 से ज्यादा इजरायली मारे गए हैं। जबकि 1500 से ज्यादा घायल हैं। सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों को अगवा करने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क : इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच कई डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। खबर है कि हमास ने इजरायल पर हमला करने के बाद अब तक 100 से ज्यादा लोगों को अगवा कर बंधक बना लिया है। इनमें डोरन एशर नाम की एक महिला भी है, जो अपनी दो बेटियां और मां के साथ हमास के कब्जे में है। इन सभी को एक गाड़ी में भरकर गाजा ले जाया गया है। डोरन को घर में घुसकर आतंकियों ने अगवा किया है। जब हमास आतंकी घर में घुसे थे, तब डोरन ने पति और आखिरी कॉल किया था। वह बोल रही थी कि 'घर में आतंकवादी घुस आए हैं।' इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गया और तब से पत्नी, बेटी और मां की कोई खबर नहीं है।

पत्नी, दो बेटियां और मां अगवा

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोरन अपनी बेटियों के साथ वीकेंड पर अपने मां के घर गई थी। उसका फोन ट्रैक करने पर लोकेशन सीमा पार गाजा में ट्रैक हुई है। उसके पति योनी काफी डरे-सहमे है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो देखा, जिसमें हमास के आतंकी महिलाओं और बच्चों को जबरदस्ती एक गाड़ी में भरकर ले जा रहे हैं। इन लोगों में योनी ने अपनी बीवी, बच्चों और सास को पहचान लिया है। उसने हमास से उन्हें छोड़ने की अपील की है।

'मेरी बीवी, बच्चों को छोड़ दो'

योनी ने कहा है कि, मेरी बच्चियां बहुत ज्यादा छोटी हैं। एक तो 5 साल की भी नहीं हुई है। दूसरी की उम्र भी 3 साल ही है। मुझे नहीं पता उन्हें क्यों ले गए। उनके साथ क्या हो रहा होगा। ' हमास से गिड़गिड़ाते हुए योनी ने कहा कि 'मेरी फैमिली को सुरक्षित रखें, उन्हें चोट न पहुंचाएं, बच्चों को चोट न पहुंचाएं, बदले में मुझे बंधक बना लें। मैं आने को तैयार हूं।'

सोशल मीडिया पर बंधक बनाने के वीडियो

बता दें कि हमास के हमले में अब तक 700 से ज्यादा इजरायली मारे गए हैं। जबकि 1500 से ज्यादा घायल हैं। सोशल मीडिया पर महिलाओं और बच्चों को अगवा करने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में महिला सैनिक को आतंकी गाड़ी की डिग्गी से बाल पकड़कर खींचते हुए निकालते देखे जाते हैं और उसे आगे की सीट पर बैठा रहे हैं। कई वीडियो तो रोंगटे खड़े कर देंगे।

इसे भी पढ़ें

इजराइल-हमास जंग : तबाही की गवाही दे रहीं 10 सबसे भयानक PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई