भारत के बाहर कहां बनी बीआर अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा, जानें बनाने वाला मूर्तिकार कौन

अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (AIC) की तरफ से बताया गया है कि '14 अक्टूबर, 2023 को इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यह स्मारक बाबा साहेब के संदेशों और शिक्षाओं का प्रसार करेगा। समानता और मानवाधिकारों का प्रतीक बनेगा।'

ट्रेंडिंग डेस्क : भारत के बाहर संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण 14 अक्टूबर को किया जाएगा। इस प्रतिमा की ऊंचाई 125 फीट है, जो अमेरिका (America) के मैरीलैंड में स्थापित की गई है। इस प्रतिमा का नाम स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी (Statue of Equality) है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैरीलैंड में बनी अंबेडकर की प्रतिमा 13 एकड़ में बनाए जा रहे अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र (AIC) का ही हिस्सा है। AIC की तरफ से बताया गया है कि भारत के बाहर यह बाबा साहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा है।

अमेरिका में अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा किसने बनाई है

Latest Videos

भारत से बाहर अमेरिका में बीआर अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाने वाले कलाकार और मूर्तिकार का नाम राम सुतार है। सुतार वही मूर्तिकार हैं, जिन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यानी सरदार पटेल की प्रतिमा (Statue Of Unity) बनाई थी। पिछले 60 साल में सुतार 90 से ज्यादा स्मारक वाली प्रतिमाएं बना चुके हैं। उनकी बनाई प्रतिमाएं भारत के अलावा अमेरिका, फ्रांस, अर्जेंटीना, इटली, रूस और मलेशिया में हैं।

मैरीलैंड में अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (AIC) की तरफ से बताया गया है कि '14 अक्टूबर, 2023 को इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अमेरिका और दुनियाभर से अंबेडकर के विचारों को मानने वाले शामिल हो सकते हैं। यह स्मारक बाबा साहेब के संदेशों और शिक्षाओं का प्रसार करेगा। समानता और मानवाधिकारों का प्रतीक बनेगा।'

14 अक्टूबर को कितने बजे होगा कार्यक्रम

AIC ने अपने बयान में कहा, 'यह काफी प्रेरणा वाला अवसर है। समानता, मानवाधिकार और सशक्तिकरण में डॉ. अंबेडकर के योगदान का सम्मान करते हुए इस भव्य अनावरण का साक्षी हर किसी को बनना चाहिए। यह अपने महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने का समय है। उन्होंने अन्याय से लड़ने के लिए अपना पूरा जीवन ही समर्पित कर दिया। यह कार्यक्रम 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक चलेगा। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।'

इसे भी पढ़ें

ये है PM मोदी को मिला सबसे महंगा गिफ्ट, जानें किस कीमत पर हो रहा नीलाम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December