कावेरी जल विवाद के बीच बेंगलुरू बंद चल रहा है। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए खाने का पैकेट आया। इनमें से एक में मरा हुआ चूहा पाया गया है। ट्रैफिक पुलिस जॉइंट कमिश्नर अनुचेथ ने इसकी जानकारी दी है।
वायरल डेस्क : कावेरी जल विवाद (Cauvery Row) और बेंगलुरू बंद के बीच अब एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को जो खाना मिला, उसमें मरा हुआ चूहा निकला है। ट्रैफिक पुलिस जॉइंट कमिश्नर अनुचेथ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 'बेंगलुरु बंद और कावेरी जल विवाद में विरोध प्रदर्शन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए जो खाने का पैकेट गया, उनमें से एक में मरा हुआ चूहा पाया गया है।'
पुलिस जवानों के खाने में मरा हुआ चूहा
मंगलवार की सुबह कर्नाटक की राजधानी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पास के एक होटल से ब्रेकफास्ट आया। जब जवानों ने खाना शुरू किया तो चावल के पैकेट में मरा हुआ चूहा मिला, जिसके बाद पुलिस जवान नाराज हो गए। अच्छी बात ये रही कि खाना खाने से पहले ही इसकी जानकारी लग गई। जानकारी लगने के बाद जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने यशवंतपुर पुलिस ने खाना पहुंचाने वाले होटल से पूछताछ करने का आदेश दिया है। इस मामले में होटल मालिक को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
बेंगलुरू बंद क्यों है
कावेरी नदी के जल बंटवारे का विवाद काफी बढ़ गया है। 21 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु को रोजाना 5,000 क्यूसेक पानी देने का फैसला किया, जिसके कई किसान और संगठन नाराज हो गए हैं। इसको लेकर मंगलवार यानी 26 सितंबर को कई किसानों, कई कन्नड़ समर्थक संगठनों और मजदूर यूनियनों ने बेंगलुरु में बंद बुलाया है। इस बंद का राज्य में विपक्षी दल बीजेपी और जेडीएस ने भी समर्थन किया है। 29 सितंबर के लिए दोबारा से बंद का ऐलान किया गया है। संगठनों का तर्क है कि मानसून अब जाने वाला है। ऐसे में खेतों को पानी की जरूरत है। इस स्थिति में तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ने का फैसला सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें
Mumbai Viral Video: लेडी बाइकर की धौंस: हट...काट के रख दूंगी,जाओ मोदी को बुलाओ!