Google पर चढ़ा Paris Olympics 2024 का खुमार, इस अंदाज में खुद को किया पेश

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सर्च इंजन गूगल भी ओलम्पिक के रंग में डूब गया है। 26 जुलाई को पेश किए गए डूडल में इसकी झलक देखने को मिलती है।

Rupesh Sahu | Published : Jul 26, 2024 5:44 AM IST / Updated: Jul 26 2024, 01:31 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। Google भी पेरिस में आयोजित ओलम्पिक सेलीब्रेशन में जुट गया है। 26 जुलाई को इसके लोगो logo ने ये हिंट तो कर ही दिया है कि खेलों के सबसे बड़े कुंभ में वो भी शामिल रहेगा। सर्च इंजन ने पेरिस 2024 ओलंपिक का जश्न मनाने google को एक इंटरैक्टिव डूडल से बदल दिया है। एनीमेशन के जरिए सीन नदी पर एक ओपनिंग सेरेमनी को दिखाया गया है।
 
ज़बरदस्त डूडल ने खींचा लोगों का ध्यान

Google Doodle ने अपने कवर पर Google  लोगो ( LOGO ) में एक चेंज किया है। इसमें एक एनीमेशन को जोड़ा गया है, जो ओलम्पिक की अचीवमेंट को दिखाता है। इसमें तीन duck और दो चाइल्ड डक डिफरेंट स्पोर्टस को प्रदर्शित करते हुए नदी में आगे की तरफ बढ़ रहे हैं। बेहद खूबसूरत डूडल लोगों को पसंद आ रहा है। 
 
ओलंपिक 2024 के लिए गूगल वेबसाइट ने गिनाई डूडल की खूबियां

Latest Videos

* गूगल डूडल वेबसाइट पर कहा गया है, "यह डूडल 2024 Summer Games की शुरुआत का जश्न मनाता है, जहां रिकॉर्ड टूटते हैं और हिस्ट्री क्रिएट होती है।

* “ये पहली बार है जब, सिटी ऑफ लाइट ( पेरिस) में समारोह की शुरुआत किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि सीन ( नदी ) में होगी । इसमें हजारों एथलीट शामिल होंगे। बेहद शानदार होगी ये पार्टी !”

* ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में पहली बार पुरुष और महिलाओं को बराबर प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।

* अगले कुछ हफ्तों में, दुनिया भर के टॉप एथलीट ट्रैक और फील्ड, स्विमिंग, बास्केटबॉल और जिमनास्टिक जैसे स्पोर्टस में कॉम्पीट करेंगे।

* इस बार ओलम्पिक में पहली बार प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में ब्रेक डांसिंग(  break dancing )और टीहुपो'ओ में सर्फिंग !"  (de la Concorde, surfing in Teahupo’o ) देखने को मिलेगी ।

* लगभग 10,500 एथलीट XXXIII ओलंपियाड के खेलों में शामिल होंगे। जो मॉडर्न ओलंपिक स्पोर्टस के 33वें सीजन का ऑफीशियल नाम है।

*  पेरिस अपने तीसरे ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। इस बार ये आयोजन सबसे  भव्य होने जा रहा है। 


ये भी पढ़ें - 

Kargil Vijay Diwas 2024: किसने कहा- ये दिल मांगे मोर,जानें- 10 सबसे बड़ी बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास