Google पर चढ़ा Paris Olympics 2024 का खुमार, इस अंदाज में खुद को किया पेश

Published : Jul 26, 2024, 11:14 AM ISTUpdated : Jul 26, 2024, 01:31 PM IST
google

सार

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सर्च इंजन गूगल भी ओलम्पिक के रंग में डूब गया है। 26 जुलाई को पेश किए गए डूडल में इसकी झलक देखने को मिलती है।

ट्रेंडिंग डेस्क। Google भी पेरिस में आयोजित ओलम्पिक सेलीब्रेशन में जुट गया है। 26 जुलाई को इसके लोगो logo ने ये हिंट तो कर ही दिया है कि खेलों के सबसे बड़े कुंभ में वो भी शामिल रहेगा। सर्च इंजन ने पेरिस 2024 ओलंपिक का जश्न मनाने google को एक इंटरैक्टिव डूडल से बदल दिया है। एनीमेशन के जरिए सीन नदी पर एक ओपनिंग सेरेमनी को दिखाया गया है।
 
ज़बरदस्त डूडल ने खींचा लोगों का ध्यान

Google Doodle ने अपने कवर पर Google  लोगो ( LOGO ) में एक चेंज किया है। इसमें एक एनीमेशन को जोड़ा गया है, जो ओलम्पिक की अचीवमेंट को दिखाता है। इसमें तीन duck और दो चाइल्ड डक डिफरेंट स्पोर्टस को प्रदर्शित करते हुए नदी में आगे की तरफ बढ़ रहे हैं। बेहद खूबसूरत डूडल लोगों को पसंद आ रहा है। 
 
ओलंपिक 2024 के लिए गूगल वेबसाइट ने गिनाई डूडल की खूबियां

* गूगल डूडल वेबसाइट पर कहा गया है, "यह डूडल 2024 Summer Games की शुरुआत का जश्न मनाता है, जहां रिकॉर्ड टूटते हैं और हिस्ट्री क्रिएट होती है।

* “ये पहली बार है जब, सिटी ऑफ लाइट ( पेरिस) में समारोह की शुरुआत किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि सीन ( नदी ) में होगी । इसमें हजारों एथलीट शामिल होंगे। बेहद शानदार होगी ये पार्टी !”

* ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी में पहली बार पुरुष और महिलाओं को बराबर प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।

* अगले कुछ हफ्तों में, दुनिया भर के टॉप एथलीट ट्रैक और फील्ड, स्विमिंग, बास्केटबॉल और जिमनास्टिक जैसे स्पोर्टस में कॉम्पीट करेंगे।

* इस बार ओलम्पिक में पहली बार प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में ब्रेक डांसिंग(  break dancing )और टीहुपो'ओ में सर्फिंग !"  (de la Concorde, surfing in Teahupo’o ) देखने को मिलेगी ।

* लगभग 10,500 एथलीट XXXIII ओलंपियाड के खेलों में शामिल होंगे। जो मॉडर्न ओलंपिक स्पोर्टस के 33वें सीजन का ऑफीशियल नाम है।

*  पेरिस अपने तीसरे ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है। इस बार ये आयोजन सबसे  भव्य होने जा रहा है। 


ये भी पढ़ें - 

Kargil Vijay Diwas 2024: किसने कहा- ये दिल मांगे मोर,जानें- 10 सबसे बड़ी बातें

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें