Kargil Vijay Diwas 2024: किसने कहा- ये दिल मांगे मोर,जानें- 10 सबसे बड़ी बातें

Published : Jul 26, 2024, 10:52 AM ISTUpdated : Jul 26, 2024, 06:41 PM IST
 Kargil Vijay Diwas

सार

कारगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदान और अदम्य साहस की याद दिलाता है । इस लड़ाई ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरो दिया था। 

ट्रेंडिंग डेस्क । 26 जुलाई को देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। ये साल 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत की याद दिलाता है। जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान से लगी सीमा पर लड़े गए इस युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन विजय के तहत पाकिस्तानी घुसपैठियों से अपनी सभी चोटियों  को फिर से हासिल कर लिया था।

Kargil Vijay Diwas : भारतीय सैनिकों ने दिखाया अदम्य साहस

कारगिल युद्ध हमेशा के लिए भारतीय इतिहास में दर्ज हो गया है। ये लड़ाई कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी और वीरता की गाथा कहता है। ऑपरेशन विजय में वीर नायकों ने अपना बलिदान देकर तिरंगा की आन बचाई थी। इसमें भारतीय सशस्त्र बलों की जीत हुई। हर साल 26 जुलाई को, भारत इस जीत को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता है, इस दिन बहादुर जवानों, शहीदों का सम्मान किया जाता है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। 

कारगिल युद्ध पर की 10 सबसे बड़ी बातें-

1. कारगिल की लड़ाई दुनिया के सबसे ऊंचे war zone जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में मई और जुलाई 1999 के बीच लड़ी गई ।

2. कारगिल युद्ध की शुरुआत पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों की भारत की चोटियों में घुसपैठ की वजह से हुई।

3. कारगिल की चोटियों को पाकिस्तानियों से  मुक्त कराने, इन पर फिर से कब्ज़ा करने के लिए इस युद्ध को ऑपरेशन विजय का नाम दिया गया।

4. कारगिल युद्ध में कुछ पोस्ट 18,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित थीं, जो भारतीय आर्मी के लिए बहुत बड़ा चैलेंज बन गया था। क्योंकि दुश्मन पहले से छिपकर यहां बैठा था।

5.कारगिल की लड़ाई में तकरीनबन 500 भारतीय शहीद हुए । इस युद्ध में 700 से ज्यादा पाक जवानों और आंतकवादियों की मौत हुई ।

6. कारगिल युद्ध इंडियन एयरफोर्स और थल सेना ने मिलकर लड़ा, आपात स्थिति के लिए इंडियन नेवी भी पूरी तरह से तैयार थी।

7.थल सेना के जवान जहां चोटियों पर फिर से कब्जा करने के लिए चढ़ाई कर रहे थे, तो उनके लिए इंडियन एयरफोर्स भी पूरी मदद कर रहा था। दुर्गम इलाको में एयरफोर्स के जवानों ने एकदम सटीक प्रहार करके दुश्मन को नेस्तनाबूत कर दिया।

8. भारतीय सेना अधिकारी कैप्टन विक्रम बत्रा युद्ध के दौरान अपनी अदम्य साहस के लिए राष्ट्रीय नायक बन गए। उन्होंने कहा था- "ये दिल मांगे मोर" ।

9. भारतीय सेना ने युद्ध के दौरान टोलोलिंग, टाइगर हिल और पॉइंट 4875 सहित कई चोटियों को फिर से हासिल किया।

10. ..नेशनल वॉर मेमोरियल की इंफॉमेशन के मुताबिक, कारगिल का युद्ध करीब 3 महीने तक चला था ।

ये भी पढ़ें- 

कारगिल विजय दिवस 2024: कर्नल दीपक रामपाल ने बताया कैसे लड़ी चार दिन लड़ाई

PREV

Recommended Stories

सिक्योरिटी गार्ड निकला यूट्यब स्टार, चौंकाने वाला सब्सक्राइबर देख इंडियन फाउंडर ने शेयर की पोस्ट
मां की क्रूरता का वीडियो देख लोग हैरान, बीच सड़क पर मासूम बच्चे उतारा और...