
स्कॉटलैंड. इनवर्नेस शहर में रहने वाली 30 साल की लीसा मैरी मैथर्स ने खुलासा किया है कि वो अपनी खूबसूरती के जरिए हर महीने 1 लाख पाउंड (तकरीबन 1 करोड़ रु) कमाएगी। लेकिन अपने इस नए काम से पहले उसे पुलिस का डर सता रहा है। लीसा का नाम इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है और पुलिस उसे खोज रही है।
पहले हर हफ्ते कमाए 2 से 3 लाख
लीसा इसके पहले बतौर लैप डांसर हर हफ्ते 2 से 3 लाख रुपए कमा लेती थी। उसने बताया कि उसने अपने अतीत के बारे में इस दौरान सबसे छिपाकर रखा और ये बात भी छिपाई कि वो 6 बच्चों की मां है। अपने इस काम से थक हारकर लीसा ने इंग्लिश डिग्री के लिए पढ़ाई भी शुरू की पर इसी दौरान उसकी penelopeesecret 'वेबकैम गर्ल' वाली पहचान जाहिर हो गई। ऐसे में उसने पढ़ाई छोड़ने और अपनी ऑनलाइन मॉडलिंग को ही कमाई का जरिया बनाने का फैसला किया।
इस वजह से पीछे पड़ी है पुलिस
लीसा ने कहा कि 2017 से नॉर्वे की पुलिस उसके पीछे पड़ी है। दरअसल, ये मामला उसके पहले दो बच्चों की कस्टडी को लेकर था। पति को छोड़कर दो बच्चों को लेकर भागने पर कोर्ट से उसे नोटिस मिला था। कोर्ट के आदेश में लिखा था कि वापस आकर वह बच्चों को चाइल्ड केयर कस्टडी में सौंपे, जिसे लीसा ने अनदेखा कर दिया। इसके बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया। लीसा को अब भी यह डर सताता है कि नॉर्वे पुलिस उसे गिरफ्तार न कर ले। लीसा के सभी बच्चों की उम्र 2 से 12 वर्ष के बीच है।
ऐसे कमाएंगी 1 करोड़
अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लीसा ने बताया कि उसने एक जर्मन मैनेजमेंट एजेंसी के साथ मिलकर वेबकैम गर्ल का काम और ऑनलाइन मॉडलिंग शुरू की है। उसके वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम और ओनली माय फैंस जैसे प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किए जा रहे हैं। लीसा अपनी काफी हॉट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिन्हें देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वो 6 बच्चों की मां हैं। जर्मन कंपनी ने लीसा को बताया कि वे जल्द ही 1 लाख पाउंड (लगभग 1 करोड़ रु) हर महीने कमाने लग जाएंगी।
ऐसी ही रोचक खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News