शादी में पुराना फर्नीचर दिए जाने से भड़क गया दूल्हा, फेरों से पहले उठाया ये कदम

Published : Feb 21, 2023, 12:16 PM ISTUpdated : Feb 21, 2023, 12:19 PM IST
old furniture in wedding groom denied for marriage

सार

कथित तौर पर दूल्हा और उसके पिता तब आगबबूला हो गए जब पता चला कि दूल्हे को दिया गया फर्नीचर पुराना है।

वायरल डेस्क. तेलंगाना के हैदराबाद से शादी में दहेज का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दुल्हन के घर वालों द्वारा दूल्हे को बहुत सा सामान और फर्नीचर दिया जाना था। पर कथित तौर पर दूल्हा और उसके पिता तब आगबबूला हो गए जब पता चला कि दूल्हे को दिया गया फर्नीचर पुराना है। इसके बाद जो दूल्हे ने किया उससे सब हक्के-बक्के रह गए।

दूल्हे का शादी से इनकार

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक रविवार को ये शादी रखी गई थी। दुल्हन के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दूल्हे ने शादी वाले दिन आने से इनकार कर दिया। शिकायत में दुल्हन के बूढ़े पिता ने कहा कि दूल्हे के परिवार की डिमांड पर कुछ सामान और फर्नीचर देना था। फर्नीचर पुराना होने से दूल्हा नाराज हो गया। दुल्हन के पिता जब दूल्हे के घर गए तो होने वाले संबंध ने भी उनसे बदसलूकी की।

दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि दुल्हन के पिता ने रविवार को शादी व खाने-पीने की व्यवस्था कर ली थी पर दूल्हा ही शादी में नहीं आया। इसके बाद दुल्हन के पिता के बयानों के आधार पर दूल्हे व उसके परिवार पर दहेज एक्ट व संबंधिता धाराएं लगाकर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी देखें : फिश टैंक में नवजात बच्चे जैसा दिखने वाला जीव देखकर लोग हैरान, हर कोई पूछ रहा आखिर ये है क्या?

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video