बीईई पहले सेमेस्टर के इंग्लिश के पेपर में जूली और मार्क नामक भाई-बहन की कहानी बताई गई, जो संबंध बनाते हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की यूनिवर्सिटी से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां अंग्रेजी के पेपर में एक भाई व बहन को संबंध बनाते बताया गया और फिर इसपर अश्लील सवाल पूछे गए। COMSATS यूनिवर्सिटी का ये क्वेश्चन पेपर वायरल होने के बाद कॉलेज प्रोफेसर के विरुद्ध जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
क्या था प्रश्न पत्र में?
बीईई पहले सेमेस्टर के इंग्लिश के पेपर में जूली और मार्क नामक दो भाई बहन की कहानी बताई गई। इसमें लिखा गया कि दोनों भाई बहन गर्मी की छुट्टियों में अकेले घूमने जाते हैं और एक बीच किनारे रुक जाते हैं। यहां दोनों एक दूसरे के साथ संबंध बनाने का फैसला करते हैं। इस कहानी के बाद पूछा गया कि क्या भाई बहन का संबंध बनाना ठीक है? अगले सवाल में कहा गया कि अपने जवाब के पीछे कारण और अपनी निजी राय दें। वहीं तीसरे सवाल में इसपर निबंध लिखने को कहा गया।
मंत्रालय आया एक्शन मोड में
इस सवाल के आने के बाद कई छात्रों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। वहीं पाकिस्तान की मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद जांच कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का नोटिस यूनिवर्सिटी को भेजा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी ने आपत्तिजनक सवाल डालने वाले प्रोफेसर को हटाकर उसपर बैन लगा दिया है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले के बाद आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने पूछा कि पाकिस्तान में पढ़ाई लिखाई के दौरान ये क्या सिखाया जा रहा है?
यह भी पढ़ें : शादी में बजा डीजे तो काजी ने दूल्हे का बजा दिया 'बैंड', सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- दूल्हे से ऐसे कौन बात करता है भाई?