'छोटे उस्ताद' के आगे बड़े-बड़े फेल.. 1 साल 8 महीने की उम्र में बना डाला ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड कि तोड़ पाना नामुमकिन

Published : Feb 20, 2023, 06:01 PM ISTUpdated : Feb 20, 2023, 06:02 PM IST
Tanmay Narang record

सार

तन्मय जब 1 साल 4 महीने के थे, तभी पैरेंट्स ने उन्हें माइंड डेवलपमेंट गेम्स दिया था। उसी से उनकी दिलचस्पी फ्लैग कार्ड्स में बनी। अब तन्मय 2 साल के हैं और उनके नाम विश्व रिकॉर्ड है। उनका नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में है।

वायरल डेस्क : 1 साल 8 महीने के छोटे उस्ताद तन्मय नारंग (Tanmay Narang) ने वो कारनाम कर डाला है, जो बड़े-बड़ों के पसीने छुड़ा देता है। पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) के रहने वाले तन्मय नारंग ने अपने तेज दिमाग से छोटी सी उम्र में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इस छोटी सी उम्र में तन्मय एक-दो नहीं बल्कि 195 देशों के फ्लैग की पहचान बड़ी ही आसानी से कर लेते हैं। उनसे पहले 2022 में मध्यप्रदेश के बालाघाट के अनुनय गढ़पाले ने 1 साल 7 माह की उम्र में 40 देशों और तेलंगाना के तक्षिका हरि ने 2 साल 5 महीने में एक मिनट में 69 देशों के झंडों की पहचान की थी। इस लिस्ट में नोएडा के पांच साल के आदेश का नाम भी है, जिन्होंने 195 देशों के नाम और उनके झंडे की पहचान कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।

तन्मय नारंग ने गजब कर डाला

तन्मय का जन्म अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में हुआ है। उनके नाम अब नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मां हीना सोई नारंग बेटे की इस टैलेंट से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि जब तन्मय 1 साल 4 महीने के थे तो उन्होंने माइंड डेवलपमेंट गेम्स दिया था। तभी से फ्लैग कार्ड्स उनका फेवरेट बन गया। पैरेंट्स के साथ बैठकर तन्मय हमेशा कार्ड्स हाथ में रखे रहते थे। अब तन्मय 2 साल के हो चुके हैं और कुछ दिन पहले ही उन्हें वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट, मेडल और कैटलॉग मिला है।

एक डॉक्टर ने पहचाना तन्मय का टैलेंट

मां हीना ने बताया कि एक बार तन्मय को वैक्सीनेशन के लिए वह डॉक्टर के पास लेकर गई थीं। तभी डॉक्टर को इसकी जानकारी लगी कि 195 देशों के फ्लैग की पहचान करना तन्मय के बाएं हाथ का खेल है। इसके बाद उन्होंने सलाह दी कि इस बच्चे का नाम अलग-अलग विश्व रिकॉर्ड्स में भेजें। उनकी सलाह पर सितंबर, 2022 में वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकार्ड्स में माता-पिता ने तन्मय के नाम की एंट्री भेजी।

4 महीनें में ही बना डाला रिकॉर्ड

सितंबर, 2022 में तन्मय की उम्र 1 साल 8 महीने थी। उसी दौरान उनका नाम विश्व रिकार्ड के लिए भेजा गया। इसके बाद उन्हें नियम बुक भेजजा गया और फिर इसी आधार पर उनका पूरा इवेंट रिकॉर्ड किया गया। इसके एविडेंस भी भेजे गए। करीब 4 महीने बाद सर्टिफिकेट, मैडल, कैटेलॉग और गिफ्ट उन्हें मिला।

नई चीजें सीखने में तन्मय की दिलचस्पी

तन्मय को नई चीजें काफी आकर्षित करती हैं। किसी भी नई चीज को सीखना उन्हें अच्छा लगता है। इस वक्त तन्मय 100 देशों की करेंसी, वंडर्स ऑफ वर्ल्ड और फेमस चेहरों की पहचान कर लेते हैं। इतना ही नहीं फूलों की अलग-अलग किस्में, सातों महाद्वीप के बारें में भी तन्मय सीख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी से क्यों मिले OYO के फाउंडर, पैर छूकर लिया अशीर्वाद, देखें 5 तस्वीरें

 

Amazing Fashion ! ऐसा तो उर्फी जावेद ही कर सकती हैं, राशन की बोरी से बना प्लाजो देख यूजर्स का रिएक्शन, Video

 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह