रोमांटिक फोटोज शेयर करने वाले पोते ने अपनी ही दादी को किया प्रेगनेंट, हैरान कर देगी इस रिश्ते की सच्चाई

Published : Feb 20, 2023, 04:56 PM IST
Viral News

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें 19 साल का पोता 76 साल की अपनी ही दादी के साथ रोमांस करता दिखाई दे रहा है। फिर दादी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी देता है। जिसके बाद यूजर्स भड़क जाते हैं।

वायरल डेस्क : दुनिया में कई ऐसे रिश्ते होते हैं, जिनके बारें में जानकर आपको गुस्सा आ जाता है। कई बार आपने ऐसी खबर भी सुनी होगी, जब पैसे की लालच में कोई लड़की किसी बूढ़ें इंसान को ही अपना बॉयफ्रेंड बना लेती हैं. अब जो खबर आ रही है, इसे पढ़ने के बाद आपका खून खौल उठेगा। विदेशी मीडिया के मुताबिक, एक दादी अपने ही पोते के बच्चे की मां (grandmother pregnant with her grandson) बनने वाली है। इस रिश्ते की सच्चाई हैरान कर देने वाली है। आइए जानते हैं पूरा मामला..

शेयर करते थे रोमांटिक फोटोज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दादी मिलिना गट्टा की उम्र 76 साल है। उनकी और उनके 19 साल के पोते जो कि उनका बॉयफ्रेंड भी है ग्यूसेप डियाना की कई रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में दोनों कभी एक-दूसरे को किस करते दिखाई दे रहे हैं तो कभी हाथों में हाथ डाले हुए रोमांटिक पोज दे रहे हैं। एक फोटो में दादी मिलिना गट्टा पोते डियाना को गिफ्ट भी दे रही हैं। इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर डियाना ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उसे गिफ्ट में वर्साचे के जूते और महंगी स्पोर्ट्स कार भी मिल‍िना ने दिए हैं। हैरान वाली बात तो तब थी, जब दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके बाद पोते ने मिलिना के प्रेग्नेंट होने की फोटो और वीडियो शेयर की।

 

 

सोशल मीडिया पर खौला खून

सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम और टिकटॉक (@milina_gatta) पर मिलिना गट्टा के ज्यादातर फॉलोअर्स को यह रिश्ता नहीं भा रहा है। दोनों की उम्र के बीच 57 साल की दीवार है। यूजर्स उल्टे-सीधे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह एक आइडियल रिलेशन नहीं है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- मिलिना गट्टा महंगे गिफ्ट देकर डियाना से प्‍यार का सौदा कर चुकी हैं। दोनों की किस करते फोटो को इंस्‍टाग्राम पर देख यूजर्स का खून खौल उठा। एक यूजर ने लिखा- मुझे लगा वो आपकी दादी हैं लेकिन आप दोनों तो कमरे में रोमांस कर रहे हैं, आंखों के सामने अंधेरा छा गया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि वे पुलिस को बुला लेंगे।

रिश्ते की सच्चाई हैरान कर देगी

कुछ यूजर्स ने कमेंट में गट्टा की तरफ इशारा करते हुए लिखा- यह लव नहीं यह तो पैसे से प्‍यार है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगा यह तुम्‍हारी दादी हैं लेकिन तुम दोनों तो कुछ और ही हो। करीब एक हफ्ते तक इन फोटोज पर इसी तरह के कमेंट्स और बवाल के बाद मिलिना गट्टा ने बताया कि दरअसल वे दोनों दादी और पोते ही हैं। उन्होंने एक प्रैंक किया था। उनकी इस सफाई के बाद कुछ यूजर्स ने लिखा- यह रिश्ते को कलंकित करने जैसी हरकत है।

इसे भी पढ़ें

iPhone की खातिर डिलीवरी बॉय की हत्या, सेकेंड हैंड मोबाइल ऑर्डर किया, पैसे नहीं थे तो कर दिया खून, 3 दिन घर में रखी लाश

 

Amazing Fashion ! ऐसा तो उर्फी जावेद ही कर सकती हैं, राशन की बोरी से बना प्लाजो देख यूजर्स का रिएक्शन, Video

 

 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह