iPhone की खातिर डिलीवरी बॉय की हत्या, सेकेंड हैंड मोबाइल ऑर्डर किया, पैसे नहीं थे तो कर दिया खून, 3 दिन घर में रखी लाश

आईफोन खरीदने के पैसे नहीं थे तो 20 साल के लड़के ने 23 साल के डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी। तीन दिनों तक वह लाश को अपने घर में छुपाकर रखे हुए था। इसके बाद रेलवे स्टेशन के पास जलाने की कोशिश की।

वायरल डेस्क : iPhone की खातिर एक लड़के ने डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी है। मामला कर्नाटक (Karnataka) के हासन की है। जानकारी के मुताबिक, 20 साल के लड़के के पास मोबाइल खरीदने के पैसे नहीं थे तो उसने डिलीवरी बॉय का मर्डर कर दिया। तीन दिन तक लाश को घर में रखा और बाद में किसी को शक न हो, इसलिए रेलवे स्टेशन के किनारे जलाने की कोशिश भी की। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

Latest Videos

आरोपी का नाम हेमंत दत्ता है। उसकी उम्र 20 साल है। वह एक मोबाइल खरीदना चाहता था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसके बाद उसने प्लान बनाया। सबसे पहले फ्लिफकार्ट से एक आईफोन ऑर्डर किया। 7 फरवरी को 23 साल का डिलीवरी बॉय जब मोबाइल डिलीवरी करने पहुंचा तो आरोपी ने उससे इंतजार करने को कहा और घर के अंदर चला गया। कुछ देर पर उसने डिलीवरी बॉय को भी अंदर बुलाया और धारदार हथियार से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। 11 फरवरी को पुलिस ेने अर्सिकेरे शहर के अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास से लाश को बरामद किया।

iPhone की कीमत 46 हजार

पुलिस की तरफ से रविवार को जानकारी दी गई कि आरोपी ने ऑनलाइन सेंकेंड हैंड आईफोन ऑर्डर किया था। इस फोन की कीमत 46,000 रुपए थे। इस ऑर्डर को पहुंचाने के लिए E-Kart का डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक आरोपी के घर पहुंचा था। बता दें कि E-Kart फ्लिपकार्ट की पेरेंट कंपनी है। पुलिस ने जानकारी दी, आरोपी ने पैसे नहीं दिए और फोन लेकर अंदर चला गया था। घर के बाहर नाइक पैसे का इंतजार करता रहा। फिर हेमंत दत्ता ने उसे बहाने से घर के अंदर बुलाया और मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद जब कुछ समझ नहीं ाया तो तीन दिनों तक लाश को घर में ही छुपा कर रखा।

इसे भी पढ़ें

नकली हाथ पर मारे जोरदार हथौड़े पर असली हाथ करने लगा हरकत, वीडियो में देखें दिमाग और सेंस का अजीब कनेक्शन

 

रात को ऐसी गलती करके सोया शख्स कि सुबह एक आंख ही नहीं बची, डॉक्टर्स ने बताई चौंकाने वाली वजह

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts