कंगाल हो चुके पाकिस्तान में अब बंदूक की नोंक पर लूट, बाइकर को सुनसान में रोककर किया ये काम

Published : Feb 20, 2023, 08:30 AM ISTUpdated : Feb 20, 2023, 10:06 AM IST
biker loot pakistan

सार

इस वीडियो को @fairopinion7 नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसका कैप्शन है - पाकिस्तान की सड़कों पर सावधान होकर चलें।

ट्रेंडिंग डेस्क. पाकिस्तान पिछले 50 सालों के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है, खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में चोर डकैतों ने तो खुलेआम लूट मचा दी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बाइकर का वीडियो वायरल हुआ है, जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में बाइकर को एक-47 की नोंक पर कुछ लुटेरे सुनसान में रोक लेते हैं।

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वीडियो को @fairopinion7 नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसका कैप्शन है - ‘पाकिस्तान की सड़कों पर सावधान होकर चलें।’ वीडियो में नजर आता है कि एक बाइकर एक सुनसान सड़क पर से गुजर रहा होता है, तभी बंदूक लिए कुछ लुटेरे बीच सड़क पर उसे रोक लेते हैं। इसके बाद एक बंदूक लिया शख्स सबसे पहले बाइकर का मोबाइल छीन लेता है, जिसपर वह मैप के जरिए रास्ता देख रहा होता है।

बाइकर की बेबसी पर लोगों को आया तरस

मोबाइल छीने जाने पर बाइकर बेबसी में लुटेरे से कहता है कि भाई न करें ऐसा। जब लुटेरा मोबाइल छीन लेता है तो बाइकर कहता है, ‘भाई कम से कम मोबाइल को बंद कर दें, क्योंकि घर वालों का फोन आ सकता है।’ इसके बाद लुटेरा उससे सारे पैसे छीन लेता है। बाइकर फिर कहता है कि भाई घर पहुंचने के लिए सौ-दो सौ रुपए छोड़ दें पर लुटेरा कुछ नहीं छोड़ता। सबकुछ लूटकर लुटेरा कहता है कि वहीं खड़े रहो और अपने साथियों के साथ वहां से भाग निकलता है। वायरल वीडियो देखकर एक यूजर ने कहा, ‘जिस बेबसी से बाइकर लुटेरे से मोबाइल बंद कर देने की बात कर रहा है वो देखकर दिल टूट गया। पाकिस्तान के लोग अपने ही मुल्क में सुरक्षित नहीं हैं।’

 

 

यह भी पढ़ें : 'हुड़-हुड़ दबंग' गाने पर शख्स को उठा-उठाकर पटका, लोगों ने पूछा ये कैसा डांस?

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन