सार
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'पीली शर्ट वाला व्यक्ति बहुत ही घटिया है, अपने से कमजोर पर ताकत आजमा रहा है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये मजेदार नहीं है।
वायरल डेस्क. शादी-पार्टियों में अक्सर कोई न कोई ऐसा डांस होता ही जो लोगों का ध्यान खींच ही लेता है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स हैरान रह जाते हैं। एक शादी का ऐसा ही डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग ‘हुड़-हुड़ दबंग’ गाने पर ऐसा डांस करते हैं कि लोग दंग रह जाते हैं। डांस फ्लोर पर एक व्यक्ति दूसरे को गाने की धुन पर उठा-उठाकर पटकता नजर आता है।
ये डांस है या कुश्ती?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को status_lover_214 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं इसे 1 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये कोई डांस नहीं कुश्ती का मैदान हो। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'पीली शर्ट वाला व्यक्ति बहुत ही घटिया है, अपने से कमजोर पर ताकत आजमा रहा है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये मजेदार नहीं है, साफ दिखाई दे रहा है कि ये सफेद शर्ट वाले को मार रहा है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'कमजोर को उठा उठाकर पटकना कोई बहादुरी नहीं है, दम है तो बराबरी वाले से सटो'।
यह भी पढ़ें : भूकंप में जिस शख्स ने बिल्ली को बचाया अब उसे छोड़ने को नहीं है तैयार, दिल को छू लेने वाली कहानी