इस वीडियो को शेयर किया है @WaterlsScary नाम के पेज ने। वीडियो में दिख रहे जीव का बाकायदा सिर, पैर व आंखें नजर आती हैं जैसे वह कोई नवजात बच्चा हो।
वायरल डेस्क. दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी हुई है। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। एक ऐसाी ही वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों का सिर चकरा गया। दरअसल, वायरल वीडियो एक फिश टैंक (aquarium) का है जिसमें एक नवजात बच्चे की तरह दिखने वाला अजीबोगरीब जीव तैरता हुआ नजर आता है।
आखिर क्या है ये चीज?
इस वीडियो को शेयर किया है @WaterlsScary नाम के पेज ने। वीडियो में दिख रहे जीव का बाकायदा सिर, पैर व आंखें नजर आती हैं जैसे वह कोई नवजात बच्चा हो। वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया हैरानी के साथ पूछ रहे हैं कि आखिर ये चीज है क्या? वहीं एक शख्स ने दावा किया है कि ये जीव अफ्रीकी क्लॉड फ्रॉग है जो किसी इंफेक्शन की वजह से बुरी तरह फूल गया है। एक और सोशल मीडिया यूजर ने कहा है, ‘ये तो बेबी एलियन है’। बता दें कि इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। देखें वीडियो…
यह भी देखें : शादी में बजा डीजे तो काजी ने दूल्हे का बजा दिया 'बैंड', सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- दूल्हे से ऐसे कौन बात करता है भाई?