मंडप के नीचे दूल्हे का रैप, सत्य नारायण की कथा समझ हाथ जोड़कर बैठी रही महिला !

Published : Aug 09, 2024, 07:04 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 07:29 PM IST
groom sings honey singh rap

सार

वायरल वीडियो में एक दूल्हा मंडप में हनी सिंह का रैप गाकर सबको चौंका देता है। ग्रामीण परिवेश के लोग इसे धार्मिक गीत समझकर आनंद लेते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने दूल्हे को खूब नसीहतें दीं।

वायरल डेस्क, groom sings honey singh rap at wedding goes viral । शादी में दूल्हा दुल्हन पर सभी की निगाहें रहती हैं। जोड़ा बहुत संभल-संभलकर अपनी बात करते हैं। एक छोटी सी चूक इमेज खराब कर सकती है। लेकिन यदि कोई अपने सुसराल वालों को इम्प्रेस करने के लिए कुछ हटकर करना चाहे तो उसे हालातों का जायजा ले लेना चाहिए, नहीं अर्थ का अनर्थ हो सकता है।

हनी सिंह का रैप पर महिला ने जोड़े हाथ 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दूल्हा अपना रौब झाड़ने के लिए मंडप के नीचे ही हनी सिंह का रैप गाने लगता है। उसके इर्द-गिर्द बहुत भोले-भाले गांव के लोग बैठे हुए हैं। वे तो यही समझ रहे हैं लाला सुना रहे हैं तो कोई धर्म-कर्म की ही बात होगी । एक महिला तो हाथ जोड़कर बैठ गई, उसे लगा जैसे दामाद जी सत्यनारायण की कथा बांच रहे हैं। एक अन्य महिला भी खड़े-खड़े मंद-मंद मुस्कुराकर लालाजी को निहार रही हैं। लेकिन दूल्हा बिल्कुल अपनी ही धुन में बिना अटके हनी सिंह को कॉपी किए जा रहा है। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी दूल्हे को नसीहत 

किसी ने इस पूरे वीडियो को रिकॉर्ड करके इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। इसके बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हाथों- हाथ लिया। कोई इसे ग्रामीणों की मासूमियत बता रहा है तो कोई दूल्हे को नसीहत दे रहा है कि ये इस तरह की कला दिखाने की जगह नहीं है।

 

 

वीडियो देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी

@br_33_memes के नाम वाले इंस्टाग्राम पेज पर ये फनी वीडियो शेयर किया गया है। इस 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 1 लाख के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं। सबसे मज़ेदार इस क्लिप पर किए गए कॉमेन्ट हैं। एक यूजर ने लिखा- रानू मंडल का बेटा वायु मंडल । दूसरे शख्स ने कहा- ये सब लोग इतनी शांति से क्यों सुन रहे है. ....कोई उठकर एक चमाट भी लगा सकता है।


ये भी पढ़ें- 

Nag Panchami 2024 का असर : शख्स ने पुलिसवाले को डसा, चौंका देगा Viral Video

PREV

Recommended Stories

तुम क्या Alia Bhatt हो? दिल्ली मेट्रो में GEN Z के साथ दिलचस्प बहस का वीडियो वायरल
सिक्योरिटी गार्ड निकला यूट्यब स्टार, चौंकाने वाला सब्सक्राइबर देख इंडियन फाउंडर ने शेयर की पोस्ट