Viral Video:ट्रैक्टर को बनाया पनडु्ब्बी? लोग बोले आपको Navy ने किए 147 मिस्ड कॉल

Published : Aug 09, 2024, 03:34 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 04:33 PM IST
TRACTOR DRIVING

सार

वायरल वीडियो में एक शख्स पानी में ट्रैक्टर को इस कदर दौड़ा रहा है जैसे वह कोई पनडुब्बी हो। हैरानी की बात यह है कि ट्रैक्टर पानी में पूरी तरह डूब जाता है और फिर भी 50 मीटर की दूरी तय कर लेता है।

वायरल न्यूज, tractor runs underwater viral video । ट्रैक्टर को गांव की लाइफ लाइन माना जाता है। बारिश में ये वाहन ही ग्रामीणों का सबसे बड़ा हमसफर होता है। लेकिन क्या कोई ट्रेक्टर पनडुब्बी की तरह पानी के अंदर भी उसी स्पीड से चल सकता है। इस पर आपका जवाब नहीं में ही होगा। लेकिन इस खबर में दिखाए जा रहे वीडियो के बाद आपकी सोच बदल सकती है।

सोशल मीडिया पर दिखा अजब- गजब वीडियो

desi.meme.india नाम के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स पानी में ट्रेक्टर को इत तरह दौड़ा रहा है जैसे वो कोई सबमरीन हो। ज्यादातर मौके पर देखा गया है कि ट्रेक्टर थोड़े उथले पानी में आराम से ले जाया जाता है। उसके आधे चके डूब जाएं तो भी वो रास्ता पार करा देता है, लेकिन यहां तो नजारा एकदम चौंकाने वाला है।

ट्रैक्टर को बना दिया सबमरीन

ट्रेक्टर ले जा रहा शख्स को पानी की गहराई को पूरा अंदाजा है, वो जानबूझकर ट्रेक्टर को बहुत तेजी से पानी के अंदर ले जाता है। जब तक ड्राइवर दिखता रहता है तब तक तो ठीक है लेकिन अचानक ट्रेक्र पानी में पूरा डूब जाता है, इसके बाद भी तकरीबन 50 मीटर की दूरी तय करके वो आखिरकार मंजिल पर पहुंच जाता है।

 

 

 


यूजर्स ने उठाए सवाल

वायरल वीडियो केन्या का बताया जा रहा है। कई लोगों ने इसे पूरी तरह प्री प्लान्ड वीडियो करार दिया है। जिसमें ये दलील दी गई है कि जैसै ही ट्रैक्टर पानी के अंदर जाता है एक शख्स उसके एग्झास्ट पाइप को कवर कर देता है। जिससे उसमें पानी ना जाए और दूसरे किनारे पर पहुंचकर ट्रैक्टर को फिर से चालू किया जा सके । वहीं दूसरी तरफ से इस ट्रैक्टर को खींचने के लिए पहले से रस्सा बांधा हुआ है। पानी और काफी दूर होने की वजह से ये सारी चीजें नजर नहीं आ रही है। वीडियो नेचुरल हो या ट्रिक लगाकर शूट किया गया हो, लेकिन इतना तो तय है कि ट्रैक्टर चलाने वालों ने दिलेरी जरुर दिखाई है।

ये भी पढ़ें -

 Nag Panchami 2024 का असर : शख्स ने पुलिसवाले को डसा, चौंका देगा Viral Video

PREV

Recommended Stories

भारत की इस बात पर हैरान US फाउंडर, पोस्ट कर पूछा- भाई, कोई कारण तो बता दो!
रोज 40 मिनट पहले ऑफिस आने पर महिला को कंपनी ने नौकरी से निकाला