सड़क के नीचे छिपा था भयंकर खतरा : हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

Published : Aug 09, 2024, 11:17 AM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 11:35 AM IST
crocodile

सार

वायरल वीडियो में सड़क के नीचे मगरमच्छ दिखाई देने से लोग हैरान हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक मगरमच्छ सड़क से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी एक और मगरमच्छ तेजी से निकलकर भीड़ पर झपट पड़ा।

वायरल डेस्क, Viral Video cement road crocodile under surface । भारत में इस समय झमाझम बारिश का दौर जारी है। सावन में झूमकर बदरा बरसे हैं। इस समय जैसे-जैसे नदियों- तलाबों में पानी बढ़ता है, तो इसके आसपास मगरमच्छ का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन सोचिए किसी सड़क के नीचे भी मगरमच्छ हो सकता है। यकीन करना मुश्किल है। लेकिन तस्वीरें झूठ नहीं बोलती हैं।

सीमेंट रोड के नीचे से निकले मगरमच्छ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक सड़क के नीचे हलचल होती देख लोगों को किसी डर का अंदेशा हुआ। इसके बाद लोकल म्युनिसिपल कार्पोशन को खबर की गई । एक दस्ता ने भी सड़क के नीचे हलचल को महसूस किया। इसके बाद इस टीम ने सड़क खोदने का डिसीजन लिया। इस दौरान टीम पूरी तैयारी से थी। ऐसा अंदेशा जरुर था कि सड़क के नीचे कुछ तो ऐसा है जो चल सकता है। इसी वजह से अलग- अलग जगहों पर हरकत होती दिख रही है। इसके बाद सड़क को खोदने पर नजारा बेहद आश्चर्यजनक भरा था। दरअसल एक मगरमच्छ इस सड़क से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। टीम ने जैसे ही इसका मुंह देखा तो फौरन रेस्क्यू टीम को भी बुला लिया। तीन चार लोग इस मगरमच्छ को काबू करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जैसे ही ये मगरमच्छ बाहर आया। पीछे से एक और मगरमच्छ तेजी से निकलकर यहां मौजूद भीड़ पर झपड़ पड़ा। शायद वीडियो बनाने वाले शख्स को भी इसकी कोई उम्मीद नहीं थी। जैसे ही वो दूसरा मगरमच्छ आगा बढ़ा वीडियो स्टॉप हो गया।

 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप 

एक्स अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर से शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है। क्लिप पर लोगों को भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। कई लोगों ने पूछा कि आखिर ये मगरमच्छ कैसे सड़क के नीचे से निकले । आसपास कहीं कोई नाला भी नजर नहीं आ रहा है, जिससे बहकर ये खतरनाक जीव इधर आ गए हों।

ये भी पढ़ें-

Viral Video : डांस का दीवाना ऊंट, म्यूजिक बजते ही शुरु कर देता है Hip Hop

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली