
वायरल डेस्क। बांग्लादेश इन दिनों राजनीतिक संकट (Bangladesh political crisis) में है। सरकार विरोधी प्रदर्शन और हिंसा के चलते शेख हसीना को पीएम पद छोड़ना पड़ा। वह जान बचाकर भारत आईं। दूसरी ओर सेना ने देश की सत्ता की कमान अपने हाथों में ले की।
इस बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी का चार साल पुराना वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में उन्होंने बांग्लादेश को शांतिपूर्ण व प्रगतिशील देश और भारत से कई मामलों में आगे बताया था। राठी बांग्लादेश की प्रगति और हैप्पीनेस इंडेक्स पर उसके स्कोर की सराहना करते दिख रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी एक्स पर वीडियो शेयर किया है।
पूनावाला ने लिखा, "तो आपने बांग्लादेश के उस मॉडल की तारीफ की जो सिर्फ 4 साल में फेल हो गया। आपने तो भारत के टिकाऊ मॉडल को खराब बताया था। या तो आप मूर्ख हैं या आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) से कोई दुश्मनी या फिर दोनों है? आप एक यूट्यूब वीडियो बनाकर अपने मूर्ख फॉलोअर्स को यह समझाएं।"
ध्रुव राठी ने 2020 में पोस्ट किया था वीडियो
ध्रुव राठी ने 2020 में बांग्लादेश की आर्थिक और सामाजिक उन्नति पर वीडियो बनाया था। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और महिला सशक्तिकरण में सुधार के लिए बांग्लादेश की तारीफ की थी। "द रियल बांग्लादेश: ए पीसफुल एंड प्रोग्रेसिव नेशन" हेडिंग वाले इस वीडियो में उसे कई मामलों में भारत से बेहतर बताया था। इस वीडियो ने पोस्ट किए जाने के समय उतना ध्यान आकर्षित नहीं किया था, जितना अब कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Viral Video: शेख हसीना की लूटी साड़ी, टोंटी, शावर, झाडू, वॉश बेसिन तक ले गए
ध्रुव राठी ने शहजाद पूनावाला को दिया जवाब
ध्रुव राठी ने शहजाद पूनावाला को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "वीडियो चार साल पहले बनाया गया था। इसमें उस समय बांग्लादेश की जो स्थिति उसका सटीक चित्रण किया गया था। आप इसे संदर्भ से बाहर शेयर करके और अपने अनुयायियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। आप सिर्फ अपनी मूर्खता साबित कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें- Olympic चैंपियन को पार्क में मिली सोने की जगह ? Viral Pic की क्या है सच्चाई
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News