50,000 कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्टी, दिवाली पर भी मिलेगी लंबी leave

डायमंड की डिमांड में आई भारी गिरावट के चलते सूरत की हीरा उत्पादन कंपनी किरण जेम्स ने अपने 50,000 कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्टी दे दी है। कंपनी ने उत्पादन कम करने और लागत में कटौती करने का फैसला किया है।

वायरल न्यूज, kiran gems diamond business slump employee leaves august 2024। सूरत में स्थित हीरा उत्पादन व्यवसाय किरण जेम्स ( Kiran Gems, diamond production) के 50,000 कर्मचारियों को 17 से 27 अगस्त तक 10 दिन की छुट्टी दी जा रही है । दरअसल दुनिया भर के बाजार में पॉलिश किए गए डायमंड की डिमांड बहुत तेजी से घट रही है। साल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से हालात लगातार खराब होते चले गए । अमेरिका ने रूस से आने वाले हीरों को बैन कर रखा है। वहीं जी-7 देशों ने भी इस प्रतिबंध का समर्थन किया है । किरण जेम्स की आधिकारिक वेबसाइट का दावा है कि दुनिया भर में रूस नेचुरल डायमंड का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन करता है। ऐसे में हीरा व्यवसाय में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। इसका असर भारत पर भी पड़ा है।

हीरा मार्केट में जबरदस्त मंदी

Latest Videos

किरण जेम्स के प्रेसीडेंट वल्लभभाई लखानी ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि हीरा कारोबार "बुरे दौर" से गुजर रहा है। लखानी ने मंदी का हवाला देते हुए कहा कि पॉलिश किए गए हीरों के लिए इस समय दुनिया भर में कोई बाजार नहीं है।  उन्होंने कर्मचारियों को दी जा रही  छुट्टियों के बारे कहा कि उन्हें इसका वेतन मिलेगा, हालांकि कुछ राशि रोकी जाएगी ।

कर्मचारियों को दी जा रही लंबी लीव

किरण जेम्स ने सप्लाई को कंट्रोल करने के लिए कास्ट कटिंग का भी फैसला किया है। इसके साथ डायमंड की कीमतें भी बढ़ाई जा सकती है। जिससे लागातार हो रहे नुकसान को भरा जा सके । हीरा कंपनियां दिवाली के आसापास कर्मचारियों को छुट्टी देती हैं। वो इस बार दी जाएंगी, लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस और राखी पर भी ही कर्मचारियों को बंच में छुट्टियां दी जा रही है। हालांकि एम्पलाई के मन में नौकरी जाने की भी चिंता सता रही है।

ये भी पढ़ें - 

कूड़ेदान से समेटा सामान बेचकर कमाए 63 लाख रुपए, 2 साल में बदल गई किस्मत

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi