सार
वायरल न्यूज, tiffany butler texas dumpster diving income success । टेक्सास की टिफ़नी बटलर ( Tiffany Butler, Texas ) ने कथित तौर पर पिछले दो वर्षों में $80,000 (लगभग 63 लाख रुपये) से अधिक की कमाई की है। ये इनकम उन्होंने डम्प किए गए सामान को ऑनलाइन बेचकर की है।
टेक्सास की इस महिला ने डंपस्टर डाइविंग को अब अपना प्रोफेशन ही बना लिया है। वे कूड़ेदानों को खंगालकर फेंके गए सामान को इस्तेमाल के काबिल बनाकर उसे रिसेल करती है । बटलर की मानें तो वे 2 सालों में 80,000 डॉलर ( 63.77 लाख रुपये ) जुटा चुकी हैं ।
कचरे को बनाया प्रोफेशन, लाखों में है कमाई
बटलर, जो सप्ताह में कम से कम दो या तीन बार डंपस्टर डाइव करती हैं, 'व्हाट्स द जैम' के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी सक्सेस काफी हद तक किस्मत से जुड़ी है। उन्होंने कहा, "आप कभी नहीं जानते कि दुकानें कब अपना स्टॉक क्लियर करेंगी - ये सब किस्मत का खेल है।
टेक्सास में यूज एंड थ्रो की पॉलिसी
बटलर ने टिकटॉक पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया, कैसे डम्प किए गए सामान से 9 न्यू बैलेंस स्नीकर्स, टी-शर्ट, मोजे और पानी की बोतलें खोजीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि ये बिल्कुल नए है, इसमे टैग तक लगे हुए। हालांकि उन्हें कूड़े में फेंक दिया था। दरअसल अमेरिका जैसे विकसित देश में आउट ऑफ फेशन आयटम को दुकानदार फेंक देने में यकीन रखते हैं। ऐसे सामान को रखने में उनका ज्यादा खर्च होता है।
कचरा समेटने में करना होता सभी नियमों का पालन
nearU.pro. के मुताबिक डंपस्टर डाइविंग अमेरिका के सभी स्टेट में वैलिड है। हालांकि इसके लिए पूरे नियम कायदों का पालन करना पड़ता है। बिना परमिशन के डंप यार्ड में एंट्री नहीं कर सकते हैं। बटलर ने बताया किन्ही भी हालात में डंपस्टर का ताला तोड़ते हैं, या अनकंट्रोल्ड तरीके से काम करते हैं, तो ये एक क्राइम में बदल सकता है।
ये भी पढ़ें-
Olympic चैंपियन को पार्क में मिली सोने की जगह ? Viral Pic की क्या है सच्चाई