Viral Video : डांस का दीवाना ऊंट, म्यूजिक बजते ही शुरु कर देता है Hip Hop

Published : Aug 08, 2024, 11:50 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 12:04 AM IST
Viral Video

सार

राजस्थान में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति के साथ उसका ऊंट भी राजस्थानी लोक धुन पर थिरकता नजर आ रहा है। महिलाओं द्वारा गाये जा रहे लोकगीत की धुन पर मालिक संग ऊंट के बच्चे का डांस देखने वालों का मन मोह ले रहा है।

वायरल न्यूज । जब मन बहुत प्रसन्न होता है तो आदमी नाचने के लिए आतुर हो जाता है। यूं तो मानव में ही नाचने का गुण पाया जाता है, लेकिन सिखाने पर जानवरों को भी ये कला आ जाती है। राजस्थान बड़ी सजीला प्रदेश है। यहां की लोक संस्कृति की मिठास तो हम महसूस करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि राजस्थानी महिलाएं घेरदार लहंगा चोली और पुरुष सिर पर पगड़ी बांधे धोती कुर्ता में पारंपरिक नृत्य करते दिखते हैं। लेकिन कभी आपने मालिक के साथ किसी ऊंट को कदमताल करते देखा है। नहीं देखा है तो हम आपके लिए बेहद खास वीडियो लेकर आए हैं।

 

ऊंट का पसंद आ गई राजस्थानी  लोकधुन
राजस्थान में महिलाएं काम करते हुए लोकगीत गुनगुनाती रहती हैं, ये उनके मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन है। अब यदि इस पर कोई डांस करने लग जाए तो देखने और सुनने वालों की तो चांदी हो जाती है। एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां बैकग्राउंड में राजस्थानी लोकधुन सुनाई दे रहा है। वहीं इस पर एक शख्स जमकर थिरक रहा है। वहीं उसके साथ ऊंट का बच्चा भी उछल-उछलकर साथ दे रहा है। सोशल मीडिया पर ये क्लिप खूब वायरल हो रही है।

 

 

ऊंट का बच्चा भी झूमकर नाचा

वीडियो देखकर अंदेशा लगाया जा सकता है कि ये राजस्थान का है। चारों तरफ का परिवेश राजस्थानी है। वहीं बैकग्राउंड में सुरीला राजस्थानी लोकधुन सुनाई दे रही है। इस पर एक शख्स झूमकर डांस कर रहा है। वहीं मालिक को नाचता देख ऊंट का बच्चा भी पूरी जोर आजमाइश करता दिख रहा है। वो भी कभी अगली दोनों टांगें तो कभी पिछली दोनों टांगे उठाकर अपनी प्रसनन्ता जाहिर कर रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक शख्स ने इस पर कॉमेन्ट किया, अति सुंदर, बेजुबान ईश्वर की सबसे सुंदर रचना है ईनके प्रति हमेशा दया भाव रखें तो ईश्वर स्वत: ही मेहरबान होंगे! वहीं दूसरे शख्स ने लिखा - भाई आज तो मजा आ गया।
 

ये भी पढ़ें - 

50,000 कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्टी, दिवाली पर भी मिलेगी लंबी leave

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली