Nag Panchami 2024 का असर : शख्स ने पुलिसवाले को डसा, चौंका देगा Viral Video

Published : Aug 09, 2024, 12:46 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 01:17 PM IST
Viral Video

सार

नागपंचमी के दिन एक शख्स ने पुलिसवाले पर हमला कर उसे डस लिया। इस अचानक हमले से पुलिसवाला डर गया और अपनी जान बचाने के लिए उसे स्ट्रगल करना पड़ा । 

वायरल न्यूज, man attacks policeman like snake Viral Video । 9 अगस्त को देशभर में नागपंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों में नागदेवता की पूजा की जा रही है। वहीं कुछ लोगों पर इसका कुछ ज्यादा ही असर होता दिख रहा है। यकीन ना हो रहा हो तो इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो को जरुर देखियेगा। इसमें एक शख्स ने  इच्छाधारी नाग बनकर पुलिसवाले को डस लिया । अचानक से हुए इस तरीके के हमले से ये पुलिसवाला बेहद डर गया । जमीन पर लेटकर सांप की तरह फुफकार रहे शख्स से किसी तरह उसने अपनी जान बचाई।

अचानक सांप की तरह लहराने लगा शराबी      

viralmemory.in इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर लेटे दारूखोर को अचानक क्या सनक सूझती है कि वो नाग की तरह व्यवहार करने लगता है। यहां मोटर साइकिल सवार एक पुलिसकर्मी PCR वैन में अपने साथियों के साथ किसी मामले पर बात कर रहा होता है । इसी दौरान सड़क पर लौट रहा एक शख्स उसके पैर में अपने दांत गड़ा देता है। वो पुलिसवाले के पैर से बिल्कुल सांप की तरह लिपट जाता है। बड़ी मुश्किल खुद को छुड़ाकर जब ये पुलिसमैन थोड़ी दूर चला जाता है तो एक बार फिर सड़क पर तेजी से रेंगते हुए ये नाग बना युवक उस तक पहुंच जाता है। इसके बाद तो पुलिसवाला पास ही  खड़ी अपनी PCR वैन में जकर पनाह लेता है। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 


                                                                                                                 
सोशल मीडिया यूजर्स ने शख्स को बताया इच्छा दारू नाग

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। वीडियो के ऊपर ही लिखा गया है- इच्छाधारी नाग गुणा इच्छा दारू नाग । वहीं कई लोगों ने नागपंचमी का असर भी बताया है। वैसे ज्यादातर लोगों ने वीडियो पर लॉफिंग इमोजी शेयर की है।

ये भी पढ़ें- 

सड़क के नीचे छिपा था भयंकर खतरा : हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली