Nag Panchami 2024 का असर : शख्स ने पुलिसवाले को डसा, चौंका देगा Viral Video

नागपंचमी के दिन एक शख्स ने पुलिसवाले पर हमला कर उसे डस लिया। इस अचानक हमले से पुलिसवाला डर गया और अपनी जान बचाने के लिए उसे स्ट्रगल करना पड़ा । 

वायरल न्यूज, man attacks policeman like snake Viral Video । 9 अगस्त को देशभर में नागपंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों में नागदेवता की पूजा की जा रही है। वहीं कुछ लोगों पर इसका कुछ ज्यादा ही असर होता दिख रहा है। यकीन ना हो रहा हो तो इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो को जरुर देखियेगा। इसमें एक शख्स ने  इच्छाधारी नाग बनकर पुलिसवाले को डस लिया । अचानक से हुए इस तरीके के हमले से ये पुलिसवाला बेहद डर गया । जमीन पर लेटकर सांप की तरह फुफकार रहे शख्स से किसी तरह उसने अपनी जान बचाई।

अचानक सांप की तरह लहराने लगा शराबी      

viralmemory.in इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर लेटे दारूखोर को अचानक क्या सनक सूझती है कि वो नाग की तरह व्यवहार करने लगता है। यहां मोटर साइकिल सवार एक पुलिसकर्मी PCR वैन में अपने साथियों के साथ किसी मामले पर बात कर रहा होता है । इसी दौरान सड़क पर लौट रहा एक शख्स उसके पैर में अपने दांत गड़ा देता है। वो पुलिसवाले के पैर से बिल्कुल सांप की तरह लिपट जाता है। बड़ी मुश्किल खुद को छुड़ाकर जब ये पुलिसमैन थोड़ी दूर चला जाता है तो एक बार फिर सड़क पर तेजी से रेंगते हुए ये नाग बना युवक उस तक पहुंच जाता है। इसके बाद तो पुलिसवाला पास ही  खड़ी अपनी PCR वैन में जकर पनाह लेता है। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 

Latest Videos


                                                                                                                 
सोशल मीडिया यूजर्स ने शख्स को बताया इच्छा दारू नाग

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। वीडियो के ऊपर ही लिखा गया है- इच्छाधारी नाग गुणा इच्छा दारू नाग । वहीं कई लोगों ने नागपंचमी का असर भी बताया है। वैसे ज्यादातर लोगों ने वीडियो पर लॉफिंग इमोजी शेयर की है।

ये भी पढ़ें- 

सड़क के नीचे छिपा था भयंकर खतरा : हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार