जयमाल स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े थे, तभी फोटोग्रॉफर ने दुल्हन के साथ ऐसा कुछ कर दिया, जो दूल्हे को नागवार गुजरा। उसने झट से फोटोग्रॉफर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद तो वहां जो हुआ, वह हैरान करने वाला था।
नई दिल्ली। देशभर में भयंकर गर्मी पड़ रही है। इसी में शादी-विवाह भी हो रहे हैं। लोग कितना भी खुद को कूल रखने की कोशिश कर रहे हैं, मगर गर्मी पर चढ़ ही जा रही है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा फोटोग्रॉफर को जयमाल स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ देता है। आइए जानते हैं ऐसा उसने क्यों किया और इसके बाद वहां क्या हुआ।
हालांकि, वीडियो पुराना बताया जा रहा है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यह पिछले साल का वीडियो है, मगर इस समय यह एक बार फिर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाल स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन और फोटोग्रॉफर खड़े हैं। फोटोग्रॉफर दुल्हन को कुछ पोज बताता रहता है। जैसे-जैसे फोटोग्रॉफर कहता जाता है दुल्हन वह सब करती रहती है।
वहां दुल्हन के बगल में खड़ा दूल्हा यह सब देखता रहता है। उसके चेहरे के हावभाव और बॉडी लैंग्वेज से देखकर लगता है कि उसे यह सब हरकत पसंद नहीं आ रहा है। तभी फोटोग्रॉफर दुल्हन का चेहरा पकड़कर एक साइड करता है और फोटो क्लिक करता है। इससे तमतमाए दूल्हे ने फोटोग्रॉफर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
ठहाके मारकर हंसती है दुल्हन, बेसुध होकर जमीन पर बैठ जाती है
वीडियो में देखा जा सकता है थप्पड़ खाने के बाद फोटोग्रॉफर पहले दूल्हे की तरफ देखता है। दूल्हा उससे कुछ कहता है। वहीं, दुल्हन भी यह देखकर शॉक्ड रह जाती है और तभी तीनों एक साथ हंस पड़ते हैं। दूल्हा हंसते हुए एक तरफ चला जाता है। फोटोग्रॉफर पीछे देखते हुए हंसने लगता है और दुल्हन के तो कहने ही क्या। वह ठहाके मार-मारकर इतनी तेज से बेसुध हंसती है कि वहीं स्टेज पर हंसते हुए गिर जाती है। उसे इस बात का ख्याल भी नहीं है कि वह दुल्हन के लिबास में है और मेहमान वहां खड़े यह सब देख रहे हैं। करीब 45 सेकेंड का यह वायल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है, जो अब भी वायरल हो रहा है।
कमाई के चौंकाने वाले तरीके: ब्रेस्ट का पसीना बेचकर ये महिला हर महीने कमा रही करोड़ों
अजीबो-गरीब रस्म: विदाई से पहले पिता करता है यह काम, तब बेटी को भेजता है ससुराल
मौत के बाद पूरा परिवार खाएगा मृतक के शव का मांस, जलाने के बाद राख का सूप भी पीना होगा