दुल्हन बेचने निकला दूल्हा ? लोग बोले- ये तो फ्री में भी महंगी है....

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हाथ ठेले पर बिठाकर घुमा रहा है। क्या ये मज़ाक है या कुछ और? देखिये ये अनोखा वीडियो!

वायरल न्यूज, groom viral video bride handcart prank wedding funny news । शादी को लेकर लड़का-लड़की दोनों बहुत पजेसिव होते हैं। हर कदम फूंक-फूंक कर रखते हैं। वहीं मौजूदा दौर में तो शादियां बहुत फूंक-फूंक कर की जाती हैं। हर फैमिली अपनी बेटी के लिए सबसे बेस्ट लड़का तलाशते हैं। लेकिन कभी - कभी सभी प्लानिंग फेल हो जाती है। अब एक वीडियो वायरलल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की हरकत सबको चौंका रही है। दरअसल ये युवक अपनी नवविवाहिता को बेचने के लिए निकल पड़ा है। उसकी इस हरकत को देखकर लोग चौंक गए।

हाथठेले पर दुल्हन को बैठा, दूल्हे ने नापी सड़क

SuperfastamdavadLive इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दूल्हा के गेटअप में एक युवक अपनी दुल्हनिया को हाथ ठेले पर बैठाकर सड़कों पर घूम रहा है। वो कभी ठेले को हाथों से धकियाता है, कभी ठेले को सड़क पर खींचता दिखता है। कभी पैडल मारकर रास्ता तय करता है। वो काफी दूर तक हाथ ठेले को ले जाता दिखता है। वहीं दुल्हन हाथ ठेले पर आराम से बैठी हुई है।

 

Latest Videos

 

क्या दुल्हन को बेचने निकला है दूल्हा

वीडियो पर नेटीजन्स ने जोरदार कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने कहा, भाई ये तो अपनी नई- नवेली को दुल्हन को बेचने निकल पड़ा। वहीं दूसरे ने डिस्काउंट रेट की जानकारी चाही है। वहीं इसपर तीसरे ने फुल डिस्काउंट की डिमांड करते हुए का, भाई  ये तो फ्री में भी महंगी है.… एक अन्य यूजर ने कहा कि भाई तेरे को बहुत जल्दी अहसास हो गया कि शादी तेरे बस की बात नहीं है। ये तो फ्री में भी महंगी है.... वहीं एक अन्य ने लिखा- भाई इन दोनों को देखकर तो साफ यही लग रहा है कि ये एक प्रेंक वीडियो है। रील बनाने के लिए लोग किसी भी स्तर पर जाने के लिए तैयार है। 

ये भी पढ़ेें-  

लड़कियों के बीच महागदर, बाल पकड़-पकड़ के पटका, पानीपत का युद्ध बना कॉलेज ग्राउंड

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Satya Prakash on HMPV Virus, इम्युनिटी बूस्ट करने के प्राकृतिक उपाय
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts