कोरोना में प्लाज्मा थेरेपी का कोई फायदा नहीं, वैज्ञानिकों के एक समूह ने कहा- इसे तुरन्त बंद कर देना चाहिए

कोरोना महामारी के बीच प्लाज्मा डोनेट करने को लेकर लोगों को काफी जागरूक किया जा रहा है। लेकिन डॉक्टरों के एक समूह, पब्लिक हेल्थ अधिकारी और एक्सपर्ट के ग्रुप ने एम्स प्रमुख और आईसीएमआर प्रमुख को पत्र लिखकर कोविड में प्लाज्मा के इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की।  

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2021 12:21 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच प्लाज्मा डोनेट करने को लेकर लोगों को काफी जागरूक किया जा रहा है। लेकिन डॉक्टरों के एक समूह, पब्लिक हेल्थ अधिकारी और एक्सपर्ट के ग्रुप ने एम्स प्रमुख और आईसीएमआर प्रमुख को पत्र लिखकर कोविड में प्लाज्मा के इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की।    

प्लाज्मा थेरेपी को बताया तर्कहीन

Latest Videos

पत्र प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉक्टर विजय राघवन को लिखा गया, जिसमें कहा गया, देश में कोविड के इलाज में प्लाज्मा का तर्कहीन और गैर-वैज्ञानिक इस्तेमाल हो रहा है। यह चिंता की बात है। विशेषज्ञों ने हजारों कोविड -19 रोगियों और उनके परिवारों को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। 

पत्र में विभिन्न रिपोर्टों का हवाला देते हुए वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है, वर्तमानमें किए गए शोध ये संकेत देते हैं कि कोविड के उपचार में प्लाज्मा से कोई फायदा नहीं हो रहा है। 

प्लाज्मा थेरेपी को बंद कर देना चाहिए

विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि प्लाज्मा दान करने वाले और इसे लेने वाले बेवजह की समस्या का सामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं, पूरे देश में प्लाज्मा बैंक भी बनाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी से मौतों की संख्या में कोई कमी दर्ज नहीं की गई है, साथ ही आगे चलकर ये थेरेपी नुकसान पहुंचा सकती है। ये संक्रमण के खतरे को भी बढ़ा सकती है।

विशेषज्ञों ने कहा, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि दिशा-निर्देशों की समीक्षा करें और इस अनावश्यक थेरेपी को बंद करें, जिसका कोई लाभ नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना