हाथ जोड़ मांगता रहा रहम की भीख! साधु की बीच बाजार बेदर्दी से पिटाई, वीडियो वायरल

Published : Nov 12, 2025, 10:47 AM IST
 mob lynching news

सार

गुजरात में कथित संत की सरेराह गुंडों ने जमकर पिटाई कर दी, सैकड़ों की भीड़ में एक बुजुर्ग जब बचाने आया तो लोगों ने उसकी भी बात नहीं मानी वे लात-घूसों और डंडे से उसकी पिटाई करते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।​

Gujarat Mob Violence Public Beating Sadhu News:  गुजरात में दिनदहाड़े एक कथित संत के साथ गुड़ों ने मारपीट कर दी। साधु जैसा दिखने वाला एक युवक दुकानों पर दक्षिणा मांग रहा था। अचानक कुछ लोग इस युवक पर लात-धूंसे बरसाने लगे।

रैडिट पर वायरल वीडियो में एक साधु पर गुंडा जैसा दिख रहा युवक डंडे से मार रहा है। वो लगातार उससे रुकने की गुहार लगा रहा है। विनती कर रहा है, लेकिन जरा भी तरस नहीं आ रहा है। इसके साथ कुछ और लोग भी आ जाते हैं, जो संत को पीटना शुरु कर देते हैं। एक बीच बचते- बचाते वो एक सीनियर पर्सन के पास पहुंच जाता है। वो उसे बचाने की पूरी कोशिश करते हैं। वो लोगों से उसे पीटने की कारण पूछते हैं। लेकिन बावजूद इसके ये गुंडे उसे लात-घूंसों से पीटना जारी रखते हैं। इ

वीडियो देख खौल जाएगा खून

रैडिट पर शेयर की गई ये घटना गुजरात की बताई जा रही है, जिसमें लोगों ने भगवा वस्त्र और सिर पर जूड़ा पहने व्यक्ति को संदेह के आधार पर डंडे, लात-घूंसों से पिटाई की और अपमानित किया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इस बेरहमी के खिलाफ गुंडों की कड़ी निंदा हो रही है।​​ वायरल वीडियो में दिखता है कि स्थानीय लोग उस व्यक्ति को भगवा वस्त्रधारी और सिर पर जूड़ा देखकर संदेह से मारने लगे।​​ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी घटनाएं राज्य में हाल के दिनों में बढ़ी हैं, जिसमें शक के आधार पर आम लोगों द्वारा लोगों को मारा जाता है।

ये भी पढ़ें- 

हाथ जोड़ मांगता रहा रहम की भीख! साधु की बीच बाजार बेदर्दी से पिटाई, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया और  रिएक्शन

 घटना से रिलेटेड वीडियो Reddit और YouTube जैसे प्लेटफार्म पर जमकर वायरल है, जिससे यूजर्स में रोष और चिंता देखी जा रही है।​​ सोशल मीडिया पर लोगों ने इस भीड़ की हिंसक प्रवृत्ति को क्रिटिसाइज किया है, और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस कार्रवाई या इस  जांच के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई हैै।आमतौर पर ऐसी घटनाओं में व्यक्तियों की  गलत पहचान या अफवाह की वजह से निर्दोष व्यक्ति को सजा मिलती है, महाराष्ट्र में ऐसी कई घटनाएं देखी जा चुकी हैं।  

ये भी पढ़ें-

KBC में अमिताभ- धर्मेंद्र ने शेयर किया मजेदार किस्सा, शोले की शूटिंग का था हिस्सा

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video