साउथ डायरेक्टर ने Niharika Konidela के साथ की ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो

Published : Nov 10, 2025, 10:57 PM ISTUpdated : Nov 10, 2025, 11:14 PM IST
K Raghavendra Rao

सार

साउथ फिल्म मेकर  K Raghavendra Rao का एक वीडियो तेजी से वायरल  हो रहा है। जिसमें वे एक्ट्रेस निहारिका के साथ आपत्तिजनक हरकतें दिख रहे हैं। लोगों ने पुलिस से कार्ररवाई की मांग की है। 

K Raghavendra Rao made obscene gestures towards N Konidela: के राघवेंद्र राव टॉलीवुड इंडस्ट्री में कामयाब डायरेक्टर हैं। हालांकि वे अपने रंगीन मिजाज के चलते लंबे समय से चर्चित है। हाल ही में उनके नाम एक और विवाद जुड़ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे एक्ट्रेस निहारका कोनिडेला ( Niharika Konidela ) के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दिए । कई प्लेटफॉर्म ये वीडियो वायरल हो रहा है। 

निहारिका कोनिडेला की कमर में हाथ डाले दिखे राघवेंद्रा राव

के राघवेंद्र राव का महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक हरकतें देखकर यहां मौजूद लोग हैरान रह गए। वहीं एक्ट्रेस Niharika Konidela को एकदम अनकंफर्ट नजर आई थीं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जनों लोगों की भीड़ भी उनकी हरकतों को आंखे फाड़कर देख रहे हैं। वहीं निहारिका तो बेहद असहज दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें - 

Red Fort Blast Video: लालकिले के पास धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट

फिल्म मेकर के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा  

क्लिप सोशल मीडिाया पर वायरल हो चुकी है। इसके बाद फैंस और नेटिज़न्स में भारी आक्रोश देखी जा रहा है। कई इंटरनेट यूजर्स ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि यदि किसी सेलेब्रिटी के साथ यह काम हो सकता है तो आम लोगों या न्यू कमर के साथ क्या होता होगा, आप इसकी कल्पना भी नही कर सकते। सोशल मीडिया पर डायरेक्टर को filthy scum कहा जा रहा है।

 

 


साउथ फिल्म मेकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

इस घटना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के शोषण की कहानी, उनके कामकाज और सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। हालांकि निहारिका ने उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं लोगों की डिमांड है कि पुलिस स्वत:संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें -

शराब पीकर धुत हुआ डॉग, फिर की ऐसी हरकतें, देखें वायरल वीडियो

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video