चाकू से काटी खुद की उंगलियां ! घरवालों की थी ये डिमांड ? हैरान करने वाला मामला

Published : Dec 15, 2024, 04:25 PM IST
gujarat surat bizarre incident

सार

सूरत में एक युवक ने काम से बचने के लिए खुद ही अपनी चार उंगलियां काट डालीं। पहले उसने पुलिस को झूठी कहानी बताई, लेकिन बाद में सच सामने आया।

वायरल न्यूज, gujarat surat bizarre incident man cuts fingers । भारत में लाखों-करोड़ों लोग रोजगार की तलाश में हैं, वहीं इस देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो काम से बचने के लिए खुद अपाहिज कर सकते हैं । गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना में, एक शख्स ने अपने तेज चाकू से अपने बाएं हाथ की चार अंगुलियां काट लीं। 

युवक ने ही काट डाली अपनी 4 अंगुलियां

इसके पीछे हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मयूर तारापारा (32) ने पहले पुलिस को सड़क के किनारे एक युवक बेहोश मिला था। इसने अपनी उंगलियां गायब मिलने की मनगढ़ंत कहानी बताई थी, हालांकि घटनाओं के बारे में जांच से पता चला कि युवक ने खुद अपने को नुकसान पहुंचाया था।

रिश्तेदार की हीरा कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था युवक

एक बयान में, सूरत क्राइम ब्रांच ने कहा कि तारापारा ने रिश्तेदार की हीरा कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी से बचने के लिए यह कदम उठाया था। वो अपने रिश्तेदारों को यह बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था कि वह अब वराछा मिनी बाजार में स्थित अपनी फर्म अनाभ जेम्स में काम नहीं करना चाहता है। बयान में कहा गया है कि पीड़ित इस फर्म में अकाउंट्स विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करने को कहा गया था। लेकिन उंगलियों ना होने की वजह से उसे ये काम नहीं करना पड़ता ।

पुलिस की जांच में सच्चाई आई सामने

इससे पहले, तारापारा ने पुलिस को बताया था कि वह 8 दिसंबर को मोटरसाइकिल पर अपने एक दोस्त के घर जा रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया और अमरोली में वेदांत सर्कल के पास रिंग रोड के पास से बेहोश हो गए। इसके बाद उनके हाथों की चारों अंगुलियां गायब थी। पुलिस को उसकी इस कहानी पर भरोसा नहीं हुआ था। जांच में ये बात गलत पाई गई। इसके बाद तारापारा ने पुलिस को असली कहानी बताई, जिसके मुताबिक उसने रिश्तेदार की कंपनी में काम नहीं करने के लिए ये कदम उठाया था।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो