चाकू से काटी खुद की उंगलियां ! घरवालों की थी ये डिमांड ? हैरान करने वाला मामला

सूरत में एक युवक ने काम से बचने के लिए खुद ही अपनी चार उंगलियां काट डालीं। पहले उसने पुलिस को झूठी कहानी बताई, लेकिन बाद में सच सामने आया।

वायरल न्यूज, gujarat surat bizarre incident man cuts fingers । भारत में लाखों-करोड़ों लोग रोजगार की तलाश में हैं, वहीं इस देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो काम से बचने के लिए खुद अपाहिज कर सकते हैं । गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने शनिवार को एक अजीबोगरीब घटना में, एक शख्स ने अपने तेज चाकू से अपने बाएं हाथ की चार अंगुलियां काट लीं। 

युवक ने ही काट डाली अपनी 4 अंगुलियां

इसके पीछे हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मयूर तारापारा (32) ने पहले पुलिस को सड़क के किनारे एक युवक बेहोश मिला था। इसने अपनी उंगलियां गायब मिलने की मनगढ़ंत कहानी बताई थी, हालांकि घटनाओं के बारे में जांच से पता चला कि युवक ने खुद अपने को नुकसान पहुंचाया था।

Latest Videos

रिश्तेदार की हीरा कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था युवक

एक बयान में, सूरत क्राइम ब्रांच ने कहा कि तारापारा ने रिश्तेदार की हीरा कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी से बचने के लिए यह कदम उठाया था। वो अपने रिश्तेदारों को यह बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था कि वह अब वराछा मिनी बाजार में स्थित अपनी फर्म अनाभ जेम्स में काम नहीं करना चाहता है। बयान में कहा गया है कि पीड़ित इस फर्म में अकाउंट्स विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करने को कहा गया था। लेकिन उंगलियों ना होने की वजह से उसे ये काम नहीं करना पड़ता ।

पुलिस की जांच में सच्चाई आई सामने

इससे पहले, तारापारा ने पुलिस को बताया था कि वह 8 दिसंबर को मोटरसाइकिल पर अपने एक दोस्त के घर जा रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया और अमरोली में वेदांत सर्कल के पास रिंग रोड के पास से बेहोश हो गए। इसके बाद उनके हाथों की चारों अंगुलियां गायब थी। पुलिस को उसकी इस कहानी पर भरोसा नहीं हुआ था। जांच में ये बात गलत पाई गई। इसके बाद तारापारा ने पुलिस को असली कहानी बताई, जिसके मुताबिक उसने रिश्तेदार की कंपनी में काम नहीं करने के लिए ये कदम उठाया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"