Gym Girl vs Saree Girl : साड़ी पहनकर जिम आई फिटनेस ट्रेनर का जलवा, बताया किसमें कितना है दम

Published : Apr 30, 2023, 10:26 AM ISTUpdated : Apr 30, 2023, 10:32 AM IST
gym girl vs saadi girls viral vieo

सार

वायरल वीडियो में रीना हर वो एक्सरसाइज साड़ी पहने हुए करती हैं जो जिम गर्ल कर रही होती है। आखिर में जिम गर्ल हार मान लेती है।

वायरल डेस्क. साड़ी वाली फिटनेस ट्रेनर के नाम से मशहूर रीना सिंह (Reena Singh) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रीना साड़ी पहनकर एक जिम गर्ल को कॉम्पिटीशन देती नजर आती हैं। वायरल वीडियो में रीना हर वो एक्सरसाइज साड़ी पहने हुए करती हैं जो जिम गर्ल कर रही होती है। आखिर में जिम गर्ल हार मान लेती है।

साड़ी वाली फिटनेस ट्रेनर के दीवाने हैं लोग

इस वीडियो को रीना सिंह के इंस्टाग्राम पेज reenasinghfitness पर शेयर किया गया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में ‘आ देखें जरा…किसमें कितना है दम’ गाना सुनाई देता है। वहीं रीना साड़ी पहनकर जिम गर्ल से ज्यादा हैवी डंबल्स के साथ एक्सरसाइज करती हैं। आखिर में जब पुशअप की बारी आती है तो साड़ी वाली फिटनेस ट्रेन यहां भी नहीं रुकती। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब रीना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साड़ी पहनकर एक्सरसाइज करते वीडियो डाला हो। वे लगातार इस तरह के वीडियो अपने पेज पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं।

 

 

साड़ी वाले वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

Gym Girl vs Saree Girl वायरल वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये बताएं कि ये साड़ी है या धोती?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘पुशअप ठीक से नहीं हो रहे हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अब तो मैं भी जिम जाऊंगा।’ बता दें कि रीना सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेढ़ लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

यह भी देखें : Bhojpuri Pasoori : इस सिंगर ने भोजपुरी में गाया पसूरी गाना, फैंस हुए क्रेजी, देखें वीडियो...

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका