Bhojpuri Pasoori : इस सिंगर ने भोजपुरी में गाया पसूरी गाना, फैंस हुए क्रेजी, देखें वीडियो...

Published : Apr 28, 2023, 10:59 AM ISTUpdated : Apr 28, 2023, 11:05 AM IST
bhojpuri pasoori

सार

अमरजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गुरुवार को ये वीडियो शेयर किया जिसे एक ही दिन में लगभग 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

वायरल डेस्क. अली सेठ का पूसरी गाना हर किसी की जुबां पर रहा है। खासतौर पर पार्टियों में ये गाना न बजे ऐसा हो ही नहीं सकता, लेकिन अब इस गाने का भोजपुरी वर्जन (Pasoori bhojpuri version) आ गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। पसूरी के इस मजेदार भोजपुरी वर्जन को गाया है सिंगर अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) ने।

भोजपुरी पसूरी सॉन्ग को मिले इतने लाख व्यूज

अमरजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गुरुवार को ये वीडियो शेयर किया जिसे एक ही दिन में लगभग 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अमरजीत पसूरी गाने को भोजपुरी भाषा में इतने शानदार अंदाज में दोहराते हैं कि फैंस क्रेजी हो जाते हैं। अमरजीत ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पसूरी भोजपुरी वर्जन, शायद अच्छा लगेगा, कुछ अलग सा लिखा और गाया है।' गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, ‘देखनी हम जब से तोइके…प्यार में भइन पागल।’

 

 

भोजपुरी पसूरी गाने पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

अमरजीत का ये भोजपुरी पसूरी सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘भोजपुरी भाषा की एक अलग ही मिठास है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ’भाई जबर्दस्त गाय हो, भोजपुरी की शान बढ़ाने वाली आवाज है बस कभी फूहड़ गाने मत गाना।' एक और यूजर ने लिखा, ‘बहुत खूब ऐसे ही आगे बढ़ो पर भोजपुर में अश्लील गाने कभी मत गाना।’

यह भी देखें : Sanju Samson Viral Video : फैन के मोबाइल फोन से फोटो ले रहे थे संजू सैमसन, तभी हुआ कुछ ऐसा

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली