आग लगाकर परोसी जा रही थी शराब, Fire Shot ट्राय करने के चक्कर में झुलसी युवती, देखें वीडियो

Published : Apr 27, 2023, 11:08 AM ISTUpdated : Apr 27, 2023, 11:10 AM IST
alchoholic drink catches fire

सार

इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे 49 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

वायरल डेस्क. फायर पान की तरह फायर शॉट का चलन भी बार और पब्स में काफी बढ़ गया है। पर कई बार इन फायर शॉट की वजह से हादसे भी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पब में कस्टमर्स को कुछ नया सर्व करने की कोशिश में फायर शॉट तेज आग पकड़ लेता है और एक युवती झुलस जाती है।

युवती को परोसा जा रहा था Fire Shot

इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे 49 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पब में एक टेबल पर प्लेट रखकर उसपर एक फायर शॉट बनाया जाता है। फायर शॉट के पास और शराब डालकर उसमें कई फ्लेवर्स डाले जाते हैं। इसी बीच उसे पीने के लिए युवती को एक स्ट्रॉ दिया जाता है। तभी घटना घट जाती है।

फायर शॉट पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

युवती को स्ट्रॉ देने के बाद वेटर फायरशॉट में और शराब डालता लेकिन अचानक से आग भड़क जाती है, जिससे पास बैठी दूसरी युवती झुलस जाती है। उसकी ड्रेस भी आग पकड़े लेती है। इस खौफनाक वीडियो पर यूजर्स ने रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ नया करने के चक्कर में ये लोग किसी की जान ले लेंगे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के फायर शॉट बैन किए जाने चाहिए।’

 

यह भी देखें : Drink and Drive Case : चलती गाड़ी में बियर पार्टी कर रही थी लड़की और हो गई भयानक टक्कर

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली