इस वीडियो को 100waystodie नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसे 13 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में युवती और उसका साथ नशे में मस्ती करते नजर आते हैं।
वायरल डेस्क. कहते हैं कि नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए ऐसा करना दंडनीय अपराध है पर इस युवती ने तो हद ही कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवती चलती गाड़ी में बियर पार्टी करती नजर आती है। उसके पीछे बैठे साथ के हाथ में बियर का ग्लास होता है और दोनों मस्ती में चूकर होकर वीडियो बना रहे होते हैं कि तभी हादासा हो जाता है।
नशे में हुआ हादसा
इस वीडियो को 100waystodie नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसे 13 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में युवती और उसका साथ नशे में मस्ती करते नजर आते हैं। वाहन चला रही युवती भी सामने की ओर न देखकर मोबाइल कैमरे पर देखने लगती है कि तभी गाड़ी पार्किंग में खड़ी एक कार में टकरा जाती है। इस घटना में दोनों स्कूटी सवार को गंभीर चोट आती है। बता दें कि इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
यह भी देखें : Water Sports के चक्कर में शार्क से करने लगा छेड़छाड़ और तभी हो गया हादसा, देखें वीडियो