Water Park में दादाजी को आया जोश, स्लाइड के पास पहुंचे तो हुआ कुछ ऐसा, देखें मजेदार वीडियो

Published : Apr 26, 2023, 02:37 PM ISTUpdated : Apr 26, 2023, 03:08 PM IST
dadji ko aaya josh

सार

इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 70 लाख बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. कहते हैं कि उम्र तो बढ़ती चली जाती है पर दिल हमेशा बच्चा ही रहता है। ऐसे में कई बार बुजुर्ग भी बच्चों और युवाओं को देखकर उन्हीं की तरह मस्ती करने की कोशिश करने लगते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है जो एक वॉटर पार्क में युवाओं का स्लाइड का मजा लेते देख खुद को रोक नहीं पाते। हालांकि, जल्द बाजी में कुछ गड़बड़ हो जाती है।

वॉटरपार्क में बुजुर्ग ने क्या किया?

इस वीडियो को @HumansNoContext नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 70 लाख बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में बुजुर्ग जोश-जोश में बिना किसी ट्यूब या सेफ्टी के स्लाइड पर कूद पड़ते हैं और पलटी खाकर नीचे की ओर चले जाते हैं। ये देख आसपास मौजूद लोगों की चीखें निकल जाती है पर बुजुर्ग शख्स फुल मस्ती में दिखाई देता है।

 

 

वायरल वीडियो पर लोगाें ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह बुढ़ापा हो तो ऐसा हो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये है असली स्वैग।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वाह दादाजी का जोश देखकर तो मजा आ गया।’

यह भी देखें : आम पापड़ बनाने का तरीका देखकर लोगों का दिमाग हिला, आ रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन, देखें वायरल वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

Recommended Stories

मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video