इस वीडियो को foodexplorerlalit नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जिसमें आम पापड़ बनने की पूरी प्रक्रिया शुरुआत से लेकर अंत तक दिखाई गई है।
वायरल डेस्क. ऐसा शायद ही कोई हो जिसे फलों का राजा कहा जाने वाला 'आम' पसंद न हो। दुनिया में सबसे ज्यादा आम की पैदावार भारत में होती है, इसी वजह से यहां आम से बनने वाले कई लजीज चीजें भी जमकर खाई जाती हैं। इसी में से एक है आम पापड़ (Aam papad), जिसे लोग अमावट (amavat)भी कहते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर आम पापड़ बनने का एक वायरल वीडियो देखने के बाद लोग कुछ नाखुश नजर आए।
क्या है वायरल वीडियो में?
इस वीडियो को foodexplorerlalit नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जिसमें आम पापड़ बनाने की पूरी प्रक्रिया शुरुआत से लेकर अंत तक दिखाई गई है। इसमें आमों को हाथ से काटना और छीलना, मशीन में डालकर उसका पल्प निकालना और शीट में नंगे हाथों से उसे फैलाते हुए दिखाया जाता है। इस प्रक्रिया को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया।
आम पापड़ के वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, ‘बिना ग्लव्स के इस तरह आम पापड़ का घोल बनाया जा रहा है, हे भगवान।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रेस्ट इन पीस हाइजीन।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं अब जीवन में कभी आम पापड़ नहीं खाने वाला।’ वहीं कुछ यूजर्स ने आम पापड़ बनाने वाले वर्कर्स की कड़ी मेहनत की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, ‘आजकल हर चीज की प्रॉसेस इंस्टाग्राम पर आने लगी है तो हर कोई हाईजीन-हाईजीन का गाना गा रहा है। जब सोशल मीडिया नहीं था तब क्या करते थे? मजे से खाते थे ना?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये गांव के मेहनती लोग हैं तभी हमसे ज्यादा जीते हैं और हम हाईजीन-हाईजीन करते-करते 35 से पहले ही मर जाते हैं।’ देखें वीडियो…