कार को गर्मी से बचाने का गजब जुगाड़, पूरी कार पर लपेट दिया गाय का गोबर, डाॅक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह

सागर के जरुवाखेड़ा में रहने वाले डॉक्टर सुशील अप्रैल में ही झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान हो गए थे। उन्होंने सोचा कि गर्मी का अभी ये हाल है तो मई में क्या होगा। ऐसे में उन्होंने अपनी मारुति ऑल्टो 800 कार पर गोबर का लेप लगा दिया।

Piyush Singh Rajput | Published : Apr 25, 2023 1:48 PM IST

वायरल डेस्क. लोग अपनी कार को ठंडा रखने के लिए क्या कुछ जुगाड़ नहीं करते पर इन साहब ने जो जुगाड़ अपनी कार के लिए किया उसके जमकर चर्चे हो रहे हैं। दरअसल सागर के रहने वाले सुशील सागर ने अपनी कार को ठंडा रखने के लिए गोबर वाला जुगाड़ किया है। जिसने भी इस जुगाड़ के बारे में सुना वो हैरान रह गया, आइए जानते हैं कि आखिर क्या है गोबर वाली कार का फंडा।

कार पर लगाया गोबर का लेप

रिपोर्ट्स के मुताबिक सागर के जरुवाखेड़ा में रहने वाले डॉक्टर सुशील अप्रैल में ही झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान हो गए थे। उन्होंने सोचा कि गर्मी का अभी ये हाल है तो मई में क्या होगा। ऐसे में उन्होंने अपनी मारुति ऑल्टो 800 कार पर गोबर का लेप लगा दिया। सागर के आरोग्य सेतु स्वास्थ्य केंद्र में होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील ने इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण भी बताए।

इस वजह से कार पर लगाया गोबर का लेप

डॉक्टर सुशील ने बताया कि गोबर ऊष्मारोधी होता है और गर्मी को एब्सॉर्ब नहीं करता। गाड़ियों को केबिन तब गर्म होता है जब उसकी बॉडी तेज धूप की वजह से तपने लगती है। ऐसे में गोबर का लेप बॉडी को गर्म नहीं होने देता। उन्होंने बताया कि इसी वजह गांवों में आज भी घरों की छपाई गोबर से होती है जो उसे प्राकृतिक रूप से ठंडा रखते हैं। डॉ. सुशील ने आगे कहा कि इस तकनीक का इस्तेमाल वो लोग भी कर सकते हैं, जिन्हें एसी से एलर्जी होती है। बता दें कि यह कार में गोबर लपेटने का पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी एक ओमनी वैन में गोबर लपेटने का मामला सामने आ चुका है।

यह भी पढ़ें : बाइक के टायर में पेट्रोल डालकर लगा रहे थे आग, तभी हो गया भयानक हादसा, देखें खौफनाक वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!