बाइक के टायर में पेट्रोल डालकर लगा रहे थे आग, तभी हो गया भयानक हादसा, देखें खौफनाक वीडियो

Published : Apr 25, 2023, 06:42 PM IST
bike fire stunt goes wrong

सार

इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 13 लाख बार देखा जा चुका है।

वायरल डेस्क. पेट्रोल से खेलना जानलेवा हो सकता है, ये जानते हुए भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। मस्ती के चक्कर में कई बार लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक पुरानी बाइक के टायर में आग लगाकर मस्ती करते नजर आते हैं और तभी हादसा हो जाता है।

जब बाइक बन गई आग का गोला

वायरल वीडियो में नजर आता है कि पुरानी बाइक को स्टार्ट कर युवक उसका टायर एक पत्थर से रगड़ते हैं। इसी बीच पेट्रोल डाला जाता है, जिससे टायर आग पकड़ लेता है। आग को बढ़ाने के लिए एक युवक झुककर ज्यादा पेट्रोल डालने की कोशिश करता है तभी उसके हाथ में मौजूद पेट्रोल की कैन आग पकड़ लेती है आसपास आग का एक गोला बन जाता है। निश्चित ही इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलसे होंगे और आपको सलाह दी जाती है कि रील्स बनाने के चक्कर में भूलकर भी ऐसे स्टंट न करें। देखें वीडियो…

 

इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 13 लाख बार देखा जा चुका है।

यह भी देखें : Viral Video : साड़ी के चक्कर में भिड़ी दो महिलाएं, जमकर मारे घूंसे, बालों से घसीटा

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका