
वायरल डेस्क. कहते हैं कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती और इस कहावत को चरितार्थ कर रहा ये जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय (Zomato Delivery Boy)। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हाे रहा है, जिसमें एक दिव्यांग जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय अनोखे अंदाज में खना डिलीवर करने जाता दिखता है। दिव्यांग एक व्हील चेयर पर नजर आता है जो कुछ ही पलों में बाइक में कन्वर्ट हो जाती है।
जब डिलीवर ब्वॉय की व्हील चेयर बन गई बाइक
इस वीडियो को logkyakahengay नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसे जमकर लाइक व शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय अपनी व्हली चेयर को पास ही खड़ी एक इलेक्ट्रिक मिनी बाइक के पास ले जाता है और देखते- देखते उसकी व्हीलचेयर एक इलेक्ट्रिक मोटर बाइक बन जाती है। ये देख पास खड़े लोग इम्प्रेस हो जाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं।
पहले भी सामने आया था ऐसा वीडियो
इससे पहले दिल्ली में भी एक ऐसे ही जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो वायरल हुआ था, जो इलेक्ट्रिक व्हील चेयर से खाना डिलीवर करने जाता था। वायरल वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘जो लोग कामचोरी करते हैं, उन्हें इस शख्स से सीखना चाहिए।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘जिन्हें कुछ करना होता है वे परिस्थितियों का रोना नहीं रोते।’
यह भी देखें : Viral Video : साड़ी के चक्कर में भिड़ी दो महिलाएं, जमकर मारे घूंसे, बालों से घसीटा
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….