
ट्रेंडिंग डेस्क. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक व विचारक तारिक फतेह (Tarek Fatah) के निधन से उनके भारतीय फैंस को बड़ा धक्का लगा है। पाकिस्तानी होने के बावजूद वे खुद को हिंदुस्तान का बेटा कहते थे। उन्होंने हमेशा धार्मिक कट्टरता, इस्लामिक कट्टरपंथी भारतीय और पाकिस्तानी मुसलमानों के गलत कार्यों की हमेशा आलोचना की। इसी वजह से मजहबी कट्टरता फैलाने वाले उन्हें अपना दुश्मन मानते थे।
खुद को कहते थे हिंदुस्तान का बेटा
बताया जाता है कि बंटवारे से पहले तारिक फतेह का पूरा परिवार मुंबई में बसा हुआ था लेकिन 1947 के बंटवारे में उनके परिवार ने पाकिस्तान जाने की गलती कर दी। पाकिस्तान जाने के 2 साल बाद 20 नवंबर 1949 को तारिक का जन्म हुआ। हालांकि, कुछ सालों बाद पूरे परिवार ने पाकिस्तान को छोड़ने का फैसला किया और हमेशा के लिए कनाडा में बस गए। पाकिस्तान में जन्म होने के बावजूद तारिक हमेशा खुद को हिंदुस्तान का बेटा कहते थे, जिससे पाकिस्तानी मुसलमानों का खासी तकलीफ होती थी।
फतेह को पत्रकारिता के चक्कर में हुई थी जेल
पाकिस्तान में रहते हुए तारिक ने कराची सन नाम के अखबार के लिए रिपोर्टिंग शुरू की। इस दौर से ही उन्होंने पाकिस्तान सरकार के काले चिट्ठे खोलने शुरू कर दिए थे। यही कारण था कि एक बार उनकी खोजी पत्रकारिता ने उन्हें जेल भी पहुंचा दिया था। 1977 में तारिक फतेह पर देश से गद्दारी का आरोप लगाया गया और उनपर बैन लगा दिया गया।
हिंदुत्व को बताया सबसे ताकतवर
फतेह हमेशा से ही भारतीय संस्कृति की जमकर तारीफ करते थे। वे कहते थे कि हिंदू सनातन धर्म ही दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म है जो बाकी धर्म व पंतों को रास्ता दिखा रहा है। इसी के साथ वे धार्मिक कट्टरता फैलाने वालों पर जमकर निशाना साधते थे। अपने बेबाक अंदाज की वजह से वे आतंकियों के निशाने पर भी आए लेकिन फिर भी वे डरे नहीं।
पाकिस्तान को दिखाया आईना
भारतीय फैंस खुद उन्हें इस वजह से भी हिंदुस्तान का बेटा मानने लगे थे क्योंकि पाकिस्तान में जन्म लेने के बावजूद तारिक फतेह पाकिस्तान की गलत नीतियों और कट्टरता की जमकर आलोचना करते थे। उन्होंने हर बार पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर आईना दिखाने का काम किया। भारत और हिंदुओं को लेकर उन्होंने हमेशा सम्मान का भाव रखा, इतना ही नहीं भारत में समाज व धर्म के मुद्दों पर वे टीवी डिबेट करते भी नजर आते थे। उनका मानना था कि हिंदू धर्म को हमेशा से कई पंत व धर्मों में बांटकर लगातार तोड़ा जा रहा है और यही बात हिंदुओं को समझनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Tarek Fateh Dies: हिंदुओं और भारत को लेकर तारिक फतेह का वो बयान जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा, देखें वीडियो...
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…