सार
तारिक फतेह के निधन के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू का है, जिसे अब उनके फैंस ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क. मशहूर पाकिस्तानी-कनाडाई लेखक तारिक फतेह (Tarek Fateh) का सामेवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनकी बेटी नताशा ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें पंजाब का शेर और हिंदुस्तान का बेटा बताया। बता दें कि तारिक फतेह हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते थे। एक ओर वे इस्लामिक कट्टरता के खिलाफ थे तो दूसरी ओर हिंदू सनातन सभ्यता को विश्व की सबसे प्राचीन व ताकतवर सभ्यता कहते थे। हिंदुओं के लिए कही थी ये बात…
हिंदू-मुस्लिम और मंदिर पर कही थी ये बात
तारिक फतेह के निधन के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू का है, जिसे अब उनके फैंस ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में तारिक फतेह कहते हैं, ‘भारत के हिंदुओं को अगर अपनी अहमियत नहीं पता है तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। आप दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता हैं। आपने दस हजार साल से दुनिया को रास्ता दिखाया है, आपने चेस इजाद किया, आपने पहाड़ों को काटकर मंदिर बनाए और वो लोग जो पैदा कहां हुए और मरेंगे कहां ये पता नहीं, उसपर मस्जिद क्यों बनाएंगे? उन्होंने मंदिर पर मस्जिद बनाकर क्यों लोगों को डिवाइड कर दिया?’
भारत को लेकर कही थी ये बात
वायरल वीडियो में तारिक भारतीय हिंदुओं की ताकत बताते हुए कहते हैं, ‘भारत है तो दुनिया है। अगर भारत खत्म हो गया तो सबकुछ खत्म हो जाएगा।’ बता दें कि तारिक फतेह के निधन से उनके भारतीय फैंस को भी बड़ा धक्का लगा है। लोग अपनी-अपनी तरह से तारिक फतेह के लिए श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। ट्विटर पर इस वीडियो को @hemirdesai नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘आप बहुत याद किए जाएंगे तारिक फतेह, आपकी आत्मा को शांति मिले।’ देखें वीडियो…
यह भी देखें : पाकिस्तानी लेखक तारिक फतेह का 73 की उम्र में निधन, कनाडा में ली अंतिम सांस, जानें इनकी मौत से क्यों दुखी हैं भारतीय फैंस?