Viral Video : साड़ी के चक्कर में भिड़ी दो महिलाएं, जमकर मारे घूंसे, बालों से घसीटा

Published : Apr 25, 2023, 02:47 PM IST
women-fight-in-saree-sale

सार

बताया जा रहा है कि सेल में दो महिलाओं को एक ही साड़ी पसंद आ जाती है जिसपर खींचतान हो जाती है और फिर दोनों महिलाएं एक दूसरे पर घूंसे बरसाने लगती हैं। मन नहीं भरता तो जमकर बाल भी खींचती नजर आती हैं।

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक साड़ी सेल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सेल में दो महिलाओं को एक ही साड़ी पसंद आ जाती है जिसपर खींचतान हो जाती है और फिर दोनों महिलाएं एक दूसरे पर घूंसे बरसाने लगती हैं। मन नहीं भरता तो जमकर बाल भी खींचती नजर आती हैं। इसी बीच सुरक्षाकर्मी और अन्य महिलाएं दोनों को रोकने की कोशिश भी करते हैं पर दोनों पर जैसे भूत सवार हो जाता है। देखें वीडियो…

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ
3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?