बंदूकधारी गार्ड को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, बदले में मिली मौत, फिर वायरल हुआ ये वीडियो

हमने रिवर्स सर्च में पाया कि ये घटना पराग्वे के Pedro Juan Caballero शहर में 2021 में घटी थी। यहां 53 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड रफाइल टॉरेस ने सेल्समैन फेबियन फर्नाडो को पेट में गोली मार दी थी

Piyush Singh Rajput | Published : Apr 25, 2023 12:19 PM IST / Updated: Apr 25 2023, 05:53 PM IST

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लंबा चौड़ा शख्स एक मार्केट से गुजरते हुए सिक्योरिटी गार्ड को बेवजह थप्पड़ मार देता है। इसके बाद उसे थप्पड़ का भयानक परिणाम मिलता है। गार्ड थप्पड़ मारने वाले शख्स से उलझ जाता है। इसी बीच दूसरा सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) भी बीच बचाव की कोशिश करता है, तभी कुछ ऐसा होता है कि लोग दंग रह जाते हैं।

गार्ड ने शख्स पर दाग दी गोली

ये घटना एक शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे (Cctv camera) में कैद हो गई। थप्पड़ मारने के बाद भी शख्स दोबारा सिक्योरिटी गार्ड पर हाथ उठा देता है, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आपा खो बैठता है और अपनी 12 बोर शॉट गन (12 guage shot gun) से उसपर गोली दाग देता है। हमने इस वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये घटना 2021 की है, जिसका वीडियो फिर वायरल हो रहा है।

पराग्वे की है ये घटना

हमने रिवर्स सर्च में पाया कि ये घटना पराग्वे (Paraguay) के Pedro Juan Caballero शहर की है। 2021 में यहां 53 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड रफाइल टॉरेस ने सेल्समैन फेबियन फर्नाडो को पेट में गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दरअसल, मृतक फेबियन ने आरोपी गार्ड के चेहरे पर हाथ मार दिया था, जिससे उसकी बेसबॉल कैप गिर गई थी और फिर दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी। इसी बीच गार्ड ने अपनी 12 बोर बंदूक से उसपर गोली चला दी, जिससे चंद सेकंड में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गार्ड पुलिस आने तक घटना स्थल पर मौजूद रहा। वहीं लोगों ने बताया कि मृतक एक अपराधी था जो लोगों को राेज परेशान किया करता था। पुलिस ने घटना के बाद सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया था। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : Viral Video : साड़ी के चक्कर में भिड़ी दो महिलाएं, जमकर मारे घूंसे, बालों से घसीटा

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व