बंदूकधारी गार्ड को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, बदले में मिली मौत, फिर वायरल हुआ ये वीडियो

Published : Apr 25, 2023, 05:49 PM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 05:53 PM IST
man shot dead in paraguay by security guard

सार

हमने रिवर्स सर्च में पाया कि ये घटना पराग्वे के Pedro Juan Caballero शहर में 2021 में घटी थी। यहां 53 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड रफाइल टॉरेस ने सेल्समैन फेबियन फर्नाडो को पेट में गोली मार दी थी

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लंबा चौड़ा शख्स एक मार्केट से गुजरते हुए सिक्योरिटी गार्ड को बेवजह थप्पड़ मार देता है। इसके बाद उसे थप्पड़ का भयानक परिणाम मिलता है। गार्ड थप्पड़ मारने वाले शख्स से उलझ जाता है। इसी बीच दूसरा सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) भी बीच बचाव की कोशिश करता है, तभी कुछ ऐसा होता है कि लोग दंग रह जाते हैं।

गार्ड ने शख्स पर दाग दी गोली

ये घटना एक शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे (Cctv camera) में कैद हो गई। थप्पड़ मारने के बाद भी शख्स दोबारा सिक्योरिटी गार्ड पर हाथ उठा देता है, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड आपा खो बैठता है और अपनी 12 बोर शॉट गन (12 guage shot gun) से उसपर गोली दाग देता है। हमने इस वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये घटना 2021 की है, जिसका वीडियो फिर वायरल हो रहा है।

पराग्वे की है ये घटना

हमने रिवर्स सर्च में पाया कि ये घटना पराग्वे (Paraguay) के Pedro Juan Caballero शहर की है। 2021 में यहां 53 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड रफाइल टॉरेस ने सेल्समैन फेबियन फर्नाडो को पेट में गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दरअसल, मृतक फेबियन ने आरोपी गार्ड के चेहरे पर हाथ मार दिया था, जिससे उसकी बेसबॉल कैप गिर गई थी और फिर दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी। इसी बीच गार्ड ने अपनी 12 बोर बंदूक से उसपर गोली चला दी, जिससे चंद सेकंड में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गार्ड पुलिस आने तक घटना स्थल पर मौजूद रहा। वहीं लोगों ने बताया कि मृतक एक अपराधी था जो लोगों को राेज परेशान किया करता था। पुलिस ने घटना के बाद सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया था। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : Viral Video : साड़ी के चक्कर में भिड़ी दो महिलाएं, जमकर मारे घूंसे, बालों से घसीटा

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली