103 साल के शख्स ने बच्चे पैदा करने के लिए लड़की से की शादी, बेटे की 9 पत्नियों से 33 बच्चे

हाजी मुखीलिफ फरहौद अल-मंसूरी (Hajji Mukheilif Farhoud Al-Mansouri)  अल-मंसूरी ने 103 साल के उम्र का आंकड़ा पार करने के बाद  37 साल की महिला से तीसरा निकाह किया है। इस निकाहानामा के गवाह उनके  15 बच्चे और 100 से ज्यादा पोते-पोतियां बने हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क। शादी जन्म-जनमांतर का रिश्ता है, कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं। लड़की सपनोंमें एक सफेद घोड़े पर बैठा राजकुमार आता है, फिर दोनों में प्यार पनपता है, इसके बाद सामाजिक रति रिवाजों से दोनों विवाह बंधन में बंध जाते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि किसी दुल्हन के सपने में कोई उम्र का शतक पार कर चुका कोई शख्स आए, फिर  उसे वो दिल दे बैठे, इसके बाद दोनों सबके सामने एक दूसरे को कुबूल कर लें। 

सैकड़ों पोते- पोतियां हुए निकाह में शामिल
इराक में एक अजीबोगरीब घटना हुई इसमें हाजी मुखीलिफ फरहौद अल-मंसूरी (Hajji Mukheilif Farhoud Al-Mansouri)  अल-मंसूरी ने 103 साल के उम्र का आंकड़ा पार करने के बाद  37 साल की महिला से तीसरा निकाह किया है। इस निकाहानामा के गवाह उनके  15 बच्चे और 100 से ज्यादा पोते-पोतियां बने हैं। अल-मंसूरी को तीसरी  शादी करने के लिए उनके बच्चों ने मनाया था। हालांकि अल मंसूरी की ख्वाहिश है कि वे और बच्चे पैदा करें। 

Latest Videos

औलाद को जन्म दे सकने वाली महिला से की शादी
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अल-मंसूरी युद्ध की भयानक विभीषका झेल चुके राक (Iraq) के अल-दिवानियाह (Al-Diwaniyah) में रहते हैं। प्रमाणित तौर पर उनका जन्म साल 1919 में हुआ था । मंसूरी ने बीते सप्ताह में इराक के सोमार की रहने वाली एक ऐसी महिला से शादी की है, जिसकी उम्र बच्चे पैदा करने लायक हो, मंसूरी को कुछ दिन पहले ही उनकी  दूसरी पत्नी छोड़कर गई है। अल-मंसूरी के बड़े बेटे अब्दुल सलाम ने रुडॉ मीडिया नेटवर्क Abdul Salam in Rudaw Media Network) को बताया है कि "मेरी अम्मी के इंतकाल के तकरीबन 23 साल बाद मेरे अब्बू ने दूसरा निकाह किया था। हालांकि उनकी दूसरी बेगम इसी साल वापस अपने मायके लौट गई हैं। इसके बाद अब्बू ने अकेलपन का जिक्र करते हुए हमें तीसरे निकाह की बात कही, उन्होंने साफ किया ऐसी बेगम खोजना जो और औलाद को जन्म दे सकती हो."

बड़े बेटे ने की 9 शादियां
अब्दुल ने कहा "हमने एक 37 साल कि महिला के अब्बू के लिए बिल्कुल उनकी पसंद के मुताबिक पाया है। इस शादी में मंसूली के 15 बच्चे और 100 से ज्यादा नाती-पोते शामिल हुए."। वहीं मीडिया से बात करते हुए  अल-मंसूरी ने कहा कि उनकी बेगम अभी जवान हैं, वे बच्चे को जन्म दे सकती हैं। अब आपको ये भी बता दें कि अल-मंसूरी का सबसे बड़े साहबजादे 72 सालके हैं, उन्होंने अब तक 9 निकाह पढ़ें हैं। उनकी सभी बेगमों से 17 पुत्र और 16 बेटियां हैं। 

ये भी पढ़ें- 
बंद होंगे स्कूल ! बच्चों में तेजी से बढ़ रहा Omicron XE Variant, 5 राज्यों के लिए एडवायजरी जारी, लक्षण और
लाउडस्पीकर पर सख्ती को लेकर उमा भारती ने की योगी की तारीफ, शिवराज को भी ऐसा कानून लागू करने की दी सीख
लिव-इन रिलेशनशिप में बढ़ रहे हैं यौन अपराध, यह संविधान में मिले अधिकारों का बाय प्रोडक्ट : मध्यप्रदे
दिल्ली में गैर-इस्लामिक इतिहास का पता लगाया जाएगा, राजा अनंग पाल, वीर बंदा सिंह बहादुर को मिलेगी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar