किसान आंदोलन में वॉलंटियर्स का उत्पीड़न, यहां छवि बचाने के लिए दबाए जा रहे हैं कई मामले

वॉलंटियर्स की पोस्ट के अनुसार, किसान नेताओं ने को डर है कि यदि युवाओं और वॉलंटियर्स को इन मुद्दों पर फटकार लगाई गई तो आंदोलन में शामिल युवा नाराज हो सकते हैं। 

ट्रेंडिंग डेस्क. कोरोना (COVID-19) महामारी के कारण देश के कई हिस्सों में लोगों की मौत हुई। इसी बीच टिकरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध स्थल रेप और उत्पीड़न का अड्डा बन गया। अप्रैल 2021 में बंगाल की एक 25 वर्षीय लड़की के साथ रेप और फिर मौत के मामले के बाद यौन उत्पीड़न का दूसरा मामला सामने आया है। यहां बैठ प्रदर्शनकारियों के बीच कोविड और वैक्सीनेशन के बारे में जागरूकता फैलाने एक वॉलंटियर्स के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है।

वॉलंटियर्स ने लगाए आरोप
वॉलंटियर्स ने आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि वो अमेरिका स्थित डॉ. डॉ स्वमन सिंह (Dr. Swaiman Singh) द्वारा संचालित संगठन '5 रिवर हार्ट एसोसिएशन' के एक्टिविस्ट है। उसने छेड़खानी और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

Latest Videos

आंदोलन की छव बचाने के लिए दबाया जा रहा मामला
बहादुरगढ़ बाईपास के सेक्टर-9 स्थित कैलिफोर्निया के नाम से जाने जाने वाले आंदोलनकारी किसानों के विरोध स्थल पर डॉ स्वमन सिंह अपना अस्थायी अस्पताल चला रहे हैं। वॉलंटियर्स ने आरोप लगाया कि उन्होंने डॉ. को इसके बारे में जानकारी दी थी लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने से परहेज किया। डॉ. स्वेमान सिंह एसकेएम के साथ कॉरडिनेशन में काम कर रहे हैं , इसलिए वह किसान नेताओं और आंदोलन की छवि खराब करने को तैयार नहीं थे।

इसके अलावा किसान नेताओं ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की। वॉलंटियर्स की पोस्ट के अनुसार, उन्होंने ऐसा इसलिए किया कि किसान नेताओं को डर है कि यदि युवाओं और वॉलंटियर्स को इन मुद्दों पर फटकार लगाई गई तो आंदोलन में शामिल युवा नाराज हो सकते हैं और युवा वर्ग में आंदोलन को लेकर अशांति फैल जाएगी। पीड़िता के अनुसार ऐसे कई मामले हैं जिन्हें दबाया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़